Vistaar NEWS

Indore: सेंट्रल जेल में 2000 से ज्यादा कैदियों ने किया अमृत स्नान! संगम जल में लगाई पवित्र डुबकी

Prisoners took Amrit bath in Indore Central Jail!

इंदौर सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया अमृत स्नान!

Indore News: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं. गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. कई ऐसे भी लोग हैं जो महाकुंभ नहीं जा पा रहे हैं या नहीं जा सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए संगम का जल उनके शहर में ही उपलब्ध कराया जा रहा है. इंदौर की सेंट्रल जेल में कैदियों ने अमृत स्नान किया. यह गंगाजल प्रयागराज से लाया गया था.

2000 से ज्यादा कैदियों ने किया अमृत स्नान

गुरुवार को इंदौर के केंद्रीय जेल में 2000 से ज्यादा कैदियों ने अमृत स्नान किया. प्रयागराज के संगम से जल मंगाया गया था. ये जल जिस दिन महाकुंभ में अमृत स्नान का आयोजन किया गया था, उसी दिन का जल इंदौर लाया गया था. अलग-अलग कुंड बनाए गए थे, जिसमें कैदियों ने स्नान किया. अमृत स्नान का लाभ पुरुष और महिला दोनों कैदियों ने उठाया.

ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा की जमानत याचिका स्पेशल कोर्ट से खारिज, ED को मिली 14 दिनों की रिमांड

पानी की टंकी में भी पवित्र जल डाला गया

जेल में पंडितों को बुलाकर विधि-विधान से मंत्रोच्चार कर पूजा अर्चना कर जेल की टंकी में पवित्र जल डाला गया. इस जल का लाभ सभी कैदियों ने उठाया. जिस तरह से लोगों को कुंभ में नहाने से पुण्य प्राप्त होता है, उसी प्रकार कैदियों को गंगाजल से स्नान का पुण्य दिलवाया गया.

कुछ कैदियों ने उपवास और संकल्प किया

अमृत स्नान करने से पहले कुछ कैदियों ने उपवास और संकल्प किया. जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि इंदौर राज्य की पहली जेल है, जहां इस तरह का आयोजन हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है. कुछ कैदियों ने संकल्प लिया कि सामाजिक और सकारात्मक कार्यों से जुड़े रहेंगे.

Exit mobile version