Indore News: इस साल दशहरा के मौके पर इंदौर में सोनम रघुवंशी-मुस्कान समेत 11 महिला अपराधियों का पुतला दहन करने की तैयारी थी, जिस पर रोक लगा दी गई है. सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने इस पर आपत्ति जताते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शूर्पणखा दहन कार्यक्रम पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
इंदौर में शूर्पणखा दहन कार्यक्रम
इस साल दशहरे पर इंदौर में शूर्पणखा दहन कार्यक्रम का आयोजन होने वाला था, जो काफी चर्चाओं में है. शहर में कुछ आयोजकों ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के साथ-साथ सोनम रघुवंशी और मुस्कान सहित 11 महिला अपराधियों के पुतले जलाने की तैयारी की थी. आयोजकों ने इसे समाज में बुराई के खिलाफ एक प्रतीकात्मक कदम बताया था, जिस पर आपत्ति जताते हुए सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.
नहीं जलेगा सोनम का पुतला
सोनम रघुवंशी की मां संगीता ने अपनी बेटी और परिवार की प्रतिष्ठा पर हमला करार देते हुए हाई कोर्ट में इस कार्यक्रम को रद्द करने की याचिका लगाई थी. इस याचिका में कहा गया था कि इस तरह के आयोजन से न सिर्फ सोनम की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के नाम ‘शूर्पणखा दहन’ पर भी आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को बढ़ावा देता है.
ये भी पढ़ें- Indore: AI से RSS स्वयं सेवकों की अभद्र फोटो बनाई, बवाल मचने पर पुलिस ने दर्ज किया केस
हाई कोर्ट ने लगाई रोक
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए MP हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने शूर्पणखा दहन कार्यक्रम पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस तरह का आयोजन व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर गलत संदेश दे सकता है.
