Vistaar NEWS

Indore News: बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी पर सोनू सूद का रिएक्शन, बोले- देश में शांति बनाए रखने की जरूरत है

Sonu Sood said on the threat to kill Baba Bageshwar, what is the need to kill him

बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी पर बोले सोनू सूद कहा- जान से मारने की क्या जरूरत है

Indore News: फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी पर अपनी बात रखी है. मीडिया से बात करते हुए सोनू सूद ने कहा कि देश में शांति बनाए रखने की जरूरत है. सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर आए थे. यहां से सूद उज्जैन गए जहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.

मुझे हिंदू होने पर गर्व है- सोनू सूद

सोनू सूद ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली गई सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर कहा कि इसके बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है. लेकिन वह खुद हिंदू हैं और उन्हें हिंदू होने पर गर्व है. सूद ने आगे कहा कि हिंदू होने के नाते अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए मैं सबसे पहले महाकाल के दर्शन करने आया हूं. वह (बाबा बागेश्वर) हमारे हिंदू भाइयों को मार्गदर्शन देने का काम करते रहें.

ये भी पढ़ें: Bhopal के शूटिंग एकेडमी में नेशनल चैंपियन ने की आत्महत्या; 40 हजार रुपये चुराने का था आरोप, पिता के समझाने पर भी नहीं मानी बात

बाबा बागेश्वर को मिली धमकी पर बोले

पंजाब के कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना द्वारा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी पर बोले कि इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. लेकिन देश में शांति बनाए रखने की जरूरत है. किसी को जान से मारने की धमकी देने की क्या आवश्यकता है. हम एक साथ मिलकर रह सकते हैं.

एकजुट होकर आवाज उठाना चाहिए- सूद

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर सोनू सूद ने कहा कि इसके लिए सभी हिंदुओं को सपोर्ट करना चाहिए. मैं हमेशा से सपोर्ट करता आया हूं, आगे भी करता रहूंगा. सभी को एकजुट होकर आवाज उठाना चाहिए.

Exit mobile version