Indore News: इंदौर के रालामंडल बायपास के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बायपास पर कुछ युवक दो कार के बीच में रेसिंग कर रहे थे. इस दौरान अचानक एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जबकि दूसरी कारम खेत में पलटी खाकर गिर गई. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी बुरी तरह चकनाचूर हो गई. तीन युवक घायल हो गए. सभी को गाड़ी को काटकर बाहर निकाला गया.
जानें पूरी घटना
इंदौर शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में पार्टी करने के बाद रेस लगा रही 2 कार बायपास पर हादसे का शिकार हो गईं. इनमें से एक कार में आगे बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मौत, जबकि पीछे बैठा 1 शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दूसरी कार खेत में जाकर पलटी खा गई, जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं. मृतक और घायल आपसे परिचित थे और एक शादी समारोह से लौट रहे थे.
बायपास पर कार रेसिंग कर रहे थे युवक
तेजाजी नगर टीआई देवेंद्र मरकाम ने बताया कि रालामण्डल बायपास स्थित रुदाक्ष नर्सरी के पास एक कार तेज रफ्तार में डिवाइडर में जाकर घुस गई. इस कार में सवार ग्वालियर के दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि इनके साथ सवार एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. इस कार के साथ रेस कर दूसरी कार भी इस दौरान अनियंत्रित होकर खेत में पलटी खा गई. इस कार में सवार दो लोग घायल हो गए हैं. अल सुबह हुए हादसे की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा.
ये भी पढ़ें- कटनी से देवेंद्रनगर जा रही बोलेरो डिवाइडर से टकराई, हादसे में 4 लोगों की मौत
कार को काटकर निकाला बाहर
टीआई देवेंद्र मरकाम ने बताया दोनों कार में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए राऊ स्थित एक गार्डन गए थे. यहां से लौटते समय दोनों कार सवार रेसिंग लगाते हुए तेज स्पीड से कार दौड़ते हुए जा रहे थे. इस दौरान एक कार का बैलेंस बिगड़ा और सीधे डिवाइडर में जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि कार के पुर्जे काटकर डिवाइडर में फंसी कार निकाली गई फिर शवों को निकाला गया. सड़क पर धुआं-धुआं हो गया था, जिसके चलते पीछे चल रही दूसरी कार अनियंत्रित होकर एक खाली खेत में उतर गई. तेजाजी नगर पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. घायलों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है.