Vistaar NEWS

Indore: कमरा लेने के बहाने घर में घुसी युवती, महिला को मसाज देकर बेहोश किया और फिर सारे जेवर लूटे

given free massage and woman and his friend looted all the jewellery

मसाज देकर किया बेहोश, दोस्त के साथ मिलकर युवती ने जेवर लूटे

Indore News: इंदौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवती किराए पर कमरा लेने के बहाने पहले तो घर में घुसी और फिर बातों में उलझाकर महिला की मसाज करने लगी. मसाज के दौरान युवती ने नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला को बेहोश कर दिया. इसके बाद अपने साथी को बुलाकर घर का सारा सामान लेकर फरार हो गई.

पीड़िता को जब होश आया तो उसने विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवती और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

विजय नगर थाना क्षेत्र के कृष्ण बाग इलाके में रहने वाली महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. महिला ने बताया कि वह घर में अकेले थी, तभी एक युवती किराए पर कमरा लेने के बारे में पूछने लगी. मैंने उसे कमरा दिखाने के लिए घर के अंदर बुलाया. जिसके बाद उसने मुझे बातों में उलझा लिया और मेरी मसाज करने लगी. इस दौरान उसने मुझे धोखे से नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया और फिर जब मुझे होश आया तो युवती गायब थी और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. मैंने अपनी अलमारी देखी तो उसमें सोने का मंगलसूत्र और टॉप्स गायब थे.

ये भी पढ़ें: एग्जाम की टेंशन और स्ट्रेस…तुरंत लगाएं कॉल, मिलेगा समाधान, एमपी बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

फ्री में मसाज का दिया लालच

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया, ‘एक युवती किराए पर कमरा लेने आई थी. लेकिन मैंने युवती से कमरा खाली नहीं होने की बात कही. इसके बाद उसने मुझसे एक ग्लास पानी मांगा तो मैंने युवती को घर के अंदर बुला लिया. बातों-बातों में युवती ने मुझसे कहा कि मैं पार्लर में काम करती हूं. फिर युवती ने मुझे फ्री में मसाज करने का लालच दिया. जब मैं युवती की बातों में आ गई तो उसने मसाज के दौरान नशीला पदार्थ सूंघा दिया और सारा सामान लेकर रफूचक्कर हो गई.

साथी को भी फोन करके बुलाया

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपी युवती को पकड़ने के बाद कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद युवती ने अपना जुर्म कबूल किया. युवती ने बताया कि महिला को बेहोश करने के बाद मैंने अपने साथी को भी फोन करके घर पर बुलाया. इसके बाद हम दोनों सारा सामान लेकर भाग गए.

Exit mobile version