Vistaar NEWS

Indore News: ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले सावधान! अब अगले चौराहे पर होगी वसूली, सिग्नल 39 से बढ़कर होंगे 100

Indore City (File Photo)

इंदौर सिटी (फाइल तस्वीर)

Indore News: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. अब शहर में ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों की खैर नहीं, दरअसल जिला सड़क सुरक्षा समिति में निर्णय लिया गया है कि एक चौराहे में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का अगले चौराहे में चालान काटा जाएगा. इस दिशा में जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

जिला कलेक्टर ने की बैठक

इंदौर ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था को सशक्त, सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने की दिशा में कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इस बैठक में ट्रैफिक मैनेजमेंट, ई-चालान दायरा बढ़ाना और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन के लिए कई अहम निर्णय लिए गए.

100 चौराहों पर लगेंगे सिग्नल

इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए 61 नए चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे, यानी शहर में कुल 100 सिग्नल हो जाएंगे. अभी शहर में मात्र 39 ट्रैफिक सिग्नल हैं. इससे बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था पर लगाम लग सकेगी. इन्हें लगाने के लिए उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. पुराने और बार-बार खराब होने वाले सिग्नलों को हटाया जाएगा. इसके साथ ही ट्रैफिक के दबाव के आधार टाइमिंग निर्धारित की जाएगी.

अगले चौराहे पर होगी वसूली

बैठक में निर्णय लिया गया है कि नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. वहीं ई-चालान की व्यवस्था नए सिरे से लागू की जाएगी. चालान की राशि अब अगले चौराहे पर वसूली जाएगी. इसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत दो से तीन चौराहे पर लागू किया जाएगा फिर पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP News: सीहोर गणेश मंदिर से गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने, पुजारी पर शख्स ने ताना बका, सेवक को पीटा, जानें क्या है मामला

ई-रिक्शा पर लगेगा प्रतिबंध

जिला प्रशासन ने ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत शहर के दिल राजबाड़ा से की जाएगी. सर्वे के आधार पर बाकी स्थानों पर इसका पालन किया जाएगा.

Exit mobile version