Vistaar NEWS

MP News: ‘राहुल गांधी के जिन कार्यक्रमों के लिए परमिशन मांगी गई, वो दे दी गई’, जीतू पटवारी के बयान पर इंदौर पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

Indore Police rejected the allegations of Jitu Patwari.

इंदौर पुलिस ने जीतू पटवारी के आरोपों को खारिज किया.

MP News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौत के मामले में इंदौर आ रहे हैं. वे इस दौरान हॉस्पिटल जाकर पीड़ित मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात करेंगे. लेकिन राहुल गांधी के दौरे से पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा था कि राहुल गांधी के ‘बुद्धि जीवियों के कार्यक्रम’ को लेकर पुलिस ने परमिशन नहीं दी थी. वहीं जीतू पटवारी के आरोपों पर इंदौर पुलिस ने प्रतिकिया दी है.

‘सही तरीके से मांगे गए सभी कार्यक्रमों की अनुमति दी गई’

राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी. डीसीपी ने कहा, ‘जो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का 17 जनवरी को कार्यक्रम है. जिस भी कार्यक्रम की विधिवत परमिशन मांगी गई थी. किसी भी परमिशन के लिए मना नहीं किया गया है.’

जीतू पटवारी ने परमिशन ना मिलने का लगाया था आरोप

वहीं इसके पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा था कि इंदौर जिला प्रशासन ने राहुल गांधी के बुद्धि जीवियों के कार्यक्रम को लेकर अनुमति नहीं दी. पटवारी ने कहा, ‘कल राहुल गांधी आ रहे हैं. हमने प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. हम बुद्धि जीवियों, इंदौर वासियों और पत्रकारों, पर्यावरणविदों को बुलाना चाहते थे. लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.’

ये भी पढ़ें: MP News: जहरीले कफ सिरप कांड में HC में सुनवाई, आरोपी डॉ प्रवीण सोनी ने रखी दलील, जमानत याचिका पर 20 जनवरी को अगली हियरिंग

Exit mobile version