Rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) का खिताब अपने नाम कर लिया है. मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हुए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया है. रजत पाटीदार की कप्तानी में 17 साल का सूखा खत्म हुआ और RCB ने IPL की ट्रॉफी अपने नाम की. रजत मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं.
ट्रॉफी के साथ जीता दिल
IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद रजत ने लोगों का दिल भी जीत लिया. रजत ने ट्रॉफी जीतने के बाद एक खूबसूरत मैसेज भी दिया. उन्होंने कहा कि विराट कोहली सबसे ज्यादा इस जीत के हकदार थे, क्योंकि वे 18 साल से इसी फ्रेंचाइजी (RCB) के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए ये स्पेशल है, कोहली और उनके फैंस के लिए भी. जिन्होंने हमें इतने सालों तक सपोर्ट किया, वो सभी इसके हकदार हैं. क्वालिफायर मैच के बाद मुझे लगा कि हम जीत सकते हैं. 190 का स्कोर इस विकेट पर काफी अच्छा था. गेंदबाजों का प्लान को अच्छे से लागू करना शानदार रहा था. कुणाल पांड्या विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जब भी मुझे विकेटों की जरूरत पड़ी मैंने उनकी तरफ देखा.
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 ⭐️ RCB PLAYED BOLD! 😇
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 3, 2025
17 Years, 6256 Days, 90,08,640 Minutes later, the wait finally ends. 🙌🤯
The IPL Trophy is finally coming home. And we CANT KEEP CALM! 🤩😍❤️ pic.twitter.com/lQvtLff9o2
छोटी लेकिन शानदार पारी खेली
रजत पाटीदार ने IPL के फाइनल में 26 रनों की पारी खेली. उन्हें काइल जैमीसन ने LBW कर दिया. उनकी ये पारी भले ही छोटी रही हो, लेकिन शानदार रही. विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाए. रजत को पहली बार IPL की किसी टीम की कप्तानी मिली थी.
क्या रहा मैच का गुणा-गणित
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 190 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन की पारी खेली थी. जवाब में पंजाब ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन प्रियांश आर्या का विकेट गिरा तो आरसीबी की मैच में वापसी हो गई. लेकिन सबसे बड़ा विकेट पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का था जो महज एक रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बने. तब पंजाब का स्कोर 79 था.
तीसरे नंबर पर आए जोस इंग्लिश (39) ने टीम को मुकाबले में बनाए रखा लेकिन क्रुणल पंड्या ने प्रभसिमरन के बाद इंग्लिश के रूप में अपना दूसरा शिकार करते हुए आरसीबी को मुकाबले में ला दिया. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लेकर पंजाब की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया. शशांक सिंह ने जरूर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन आखिर में वे भी इस दिलेर पारी के दम को पंजाब को जीत नहीं दिला सके और आरसीबी ने 17 सालों के बाद आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.
रजत पाटीदार का जन्म इंदौर में हुआ
क्रिकेटर रजत पाटीदार का जन्म 1 जून 1993 को इंदौर में हुआ. पूरा नाम रजत मनोहर पाटीदार लिखते हैं. पिता मनोहर पाटीदार बिजनेसमैन हैं. उन्होंने अपनी स्कूल एजुकेशन न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल से पूरी की. आगे की पढ़ाई देवास के गुरु वशिष्ठ कॉलेज से की. रजत के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने 8 साल की उम्र में क्रिकेट क्लब ज्वॉइन कर लिया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलर के तौर पर शुरू की थी. अंडर-15 के लिए मैच खेला था. उन्हें इंदौर में स्वच्छता के लिए ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: ई साला कप नामदे…RCB ने जीता IPL का पहला खिताब तो बीच मैदान भावुक हो गए विराट कोहली
रणजी, दलीप ट्रॉफी में दिखाया जौहर
रजत ने 30 अक्टूबर 2015 को 2015-16 रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास में कदम रखा. उन्होंने 8 जनवरी 2018 को जोनल T-20 लीग में मध्य प्रदेश के लिए अपना T-20 डेब्यू किया. 2018-19 रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए आठ मैचों में 713 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. अगस्त 2019 में उन्होंने दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू के लिए खेला.
2021 में IPL में किया था डेब्यू
साल 2021 में रजत पाटीदार ने IPL में डेब्यू किया था. अब तक IPL में उन्होंने 27 मैचों में 799 रन बनाए हैं. उनसे पहले RCB की कप्तानी क्रिकेटर फाफ डुप्लेसी ने की.
इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर
साल 2023 में रजत को पहला मौका वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ मिला. वहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 बॉल्स में 22 रन बनाए. साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शामिल रहे.
