Vistaar NEWS

इंदौर में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला की बस ने बाइक सवारों को कुचला, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Indore road accident: BJP MLA Golu Shukla's bus crushed four people, all four died.

बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला की बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार (17 सितंबर) देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. इंदौर-उज्जैन रोड़ पर धरमपुरी के पास ग्राम रिंगनोदिया में यात्री बस ने बाइक को टक्कर मारी दी. बाइक पर चार लोग सवार थे. इनमें से तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. जिस बस ने बाइक को टक्कर मारी, वह बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला की बताई जा रही है. विधायक की बसें इंदौर-उज्जैन रूट पर संचालित की जाती हैं.

एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत

पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात रिंगनोदिया गांव के पास सड़क हादसा हो गया. बस (MP 09 FA 6390) ने बाइक (MP 09 VF 3495) को टक्कर मार दी. बाइक पर जा रहे महेंद्र सोलंकी, उसकी पत्नी जयश्री सोलंकी और 15 साल की बेटे जिगर सोलंकी की मौत हो गई. वहीं 10 साल के बेटे तेजस सोलंकी को इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान के गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार

एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी ने बताया कि हादसा ओवर स्पीडिंग की वजह से हुआ है. जिस जगह ये हादसा हुआ, उस समय वह रास्ता वन वे था. हादसे के बाद ड्राइवर और हेल्पर फरार हो गए हैं. वहां मौजूद लोगों ने गुस्से में बस के कांच तोड़ दिए. दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, धारा 125 (ए) और धारा 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘गैर हिंदुओं को गरबे में आने की अनुमति नहीं…’, विश्वास सारंग बोले- केवल हिंदू धर्म का पालन वालों को मिलेगी एंट्री

बीजेपी विधायक ने दी सफाई

इंदौर बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने इस मामले में सफाई दी है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि बस खड़ी हुई थी और उसमें सवारी भी नहीं थी. रात में तेज बारिश हो रही थी. बाइक पीछे से आई और बस टकरा गई. ये भी हो सकता है कि बस दिखाई ना दी हो.

Exit mobile version