Vistaar NEWS

Indore News: जवाद अहमद सिद्दकी से जुड़ी जानकारी मांगने पर भड़के इंदौर ग्रामीण एडिशनल एसपी, मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी

Indore Rural Additional SP misbehaved with media persons

इंदौर ग्रामीण एडिशन एसपी ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी

Indore News: दिल्‍ली में हुए धमाके ने पूरे देश को दहला दिया है. सुरक्षा एजेंसियां लगातार इसके पीछे के कनेक्‍शन का पता लगाने में लगी हुई है. इस धमाके को अंजाम देने वालों के तार अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े है. जिसका ट्रस्ट महू निवासी जवाद अहमद सिद्दकी ने स्थापित किया था. ऐसे में इंदौर के ग्रामीण एडिशनल एसपी का एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इंदौर ग्रामीण एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी से अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और महू निवासी जवाद अहमद सिद्दीकी के बारे में जानकारी लेने पहुंचे मीडियाकर्मियों के साथ एडिशनल एसपी ने अभद्र व्यवहार किया है.

केबिन में बुलाकर मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी

जानकारी के मुताबिक, मीडियाकर्मियों ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी से जुड़ी जानकारी एकत्रित करने के लिए एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी से मुलाकात की थी. इस दौरान एडिशनल एसपी ने उन्हें अपने केबिन में बुलाया था. लेकिन जैसे ही मीडियाकर्मी केबिन के अंदर पहुंचे, रूपेश द्विवेदी अचानक भड़क गए और उनके साथ बदसलूकी करने लग गए. बताया जा रहा है कि एडिशनल एसपी ने मीडियाकर्मियों को डांटते हुए केबिन से बाहर निकाल दिया.

ये भी पढे़ं- कौन चलाता है अल फलाह यूनिवर्सिटी? जहां पढ़ाता था डॉक्टर उमर, दिल्ली ब्लास्ट केस में हो रही पूछताछ, हिरासत में 6 लोग

पुलिस के पास नहीं है अहमद सिद्दीकी की पर्याप्‍त जानकारी

दरअसल, मीडियाकर्मियों का कहना है कि इतने बड़े आतंकी नेटवर्क से जुड़ी अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी के बारे में पुलिस के पास पर्याप्त जानकारी नहीं है. जब इस विषय में सवाल पूछे गए तो एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी भड़क उठे और सवालों से बचने का प्रयास करने लगे.

मीडियाकर्मियों के अनुसार, इंदौर ग्रामीण पुलिस इस पूरे मामले में अपनी खामियां छिपाने की कोशिश कर रही है. वहीं, एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी द्वारा की गई इस बदसलूकी के खिलाफ मीडियाकर्मी अब इंदौर के आईजी को औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं.

Exit mobile version