Indore News: इंदौर के द्वारकापुरी में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. कार्यकर्ताओं ने पांच महिलाओं और तीन युवकों का पकड़ा. विश्व हिन्दू परिषद इंदौर विभाग के सह मंत्री पप्पू कोचले को स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई थी कि विधुर नगर में कुछ संदिग्ध महिलाएं जो कि पहनावे से मुस्लिम हैं, उनके घरों पर रोज अलग-अलग लोगों का जमावड़ा लगा रहता है.
पुलिस को हिरासत में लिया गया
इस जानकारी के आधार पर विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अनिल पाटिल, राजेश राठौड़, हेमंत शर्मा, दीपक कोठे के साथ अन्य स्थानीय समाज के लोग भी विधुर नगर की लक्की बेकरी के पास पहुंचे तो वहां मुस्लिम महिला वहीदा खान और देवास का शाहरुख खान मिलकर हिन्दू बहुल क्षेत्र में हिन्दू महिलाओं से सेक्स का धंधा करवा रहे थे. इस मामले की सूचना द्वारकापुरी पुलिस थाने को दी गई. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
लव जिहाद के सहारे देह व्यापार
वहीं बजरंग दल के तन्नू शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंदौर में ऐसे कई हिन्दू बहुल क्षेत्र हैं, जहां वर्ग विशेष के लोग हिंदू महिलाओं से देह व्यापार करवाते हैं. ये लोग पहले महिलाओं को लव जिहाद का शिकार बनाते हैं, फिर देह व्यापार करने के लिए मजबूर करते हैं.
ये भी पढ़ें: Bhopal News: एमडी ड्रग्स को लेकर बड़ी कार्रवाई, क्राइम ब्रांच ने फिल्मी अंदाज में आरोपी को किया गिरफ्तार
तन्नू शर्मा ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले बाणगंगा क्षेत्र के मौनी बाबा के आश्रम के पीछे से दो मुस्लिम लड़कों को लव जिहाद के मामले में पकड़ा गया था. तब उसने भी बताया था कि उन्हें कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी डकैत ने दो लाख रुपए दिए थे और कहा था कि हिन्दू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाओ ओर उन्हें सेक्स रैकेट शामिल कराओ.
हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी शाहरूख और वहीदा पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
