Vistaar NEWS

शूटिंग अकेडमी की आड़ में लव जिहाद! मोहसिन खान के मोबाइल में मिली 150 अश्लील चैट और कई वीडियो

indore_mohnis

मोहसिन खान

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले मे एक शूटिंग अकेडमी की आड़ में लव जिहाद का पर्दाफाश हुआ है. अकेडमी में ट्रेनर मोहसिन खान हिंदू लड़कियों को करियर बनाने के नाम पर झांसा देकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था. इतना ही नहीं उसने एक बच्चे को रायफल दिलवाने के नाम उससे 3 लाख रुपए की ठगी भी की थी. उसके नकली नोट के कारोबार से जुड़े होने की भी आशंका है. पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है.

150 अश्लील चैट और कई वीडियो

पूरा मामला ड्रीम ओलंपिक रायफल शूटिंग अकेडमी का है. ट्रेनर मोहसिन खान अन्नपूर्णा रोड की सिल्वर ऑक्स कॉलोनी की बिल्डिंग में शूटिंग अकेडमी चलाता है. उसके खिलाफ दो युवतियों ने छेड़छाड़, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं.

इस मामले के खुलासे के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वह करीब 150 लड़कियों और महिलाओं का शोषण कर चुका है. उसके मोबाइल से लड़कियों की अश्लील चैट मिली है. वह लड़कियों के ब्लैकमेल कर रहा था. साथ ही उसके मोबाइल में 10 लड़कियों के वीडियो भी मिले हैं.

अकेडमी के नीचे 3 BHK फ्लैट

अन्नपूर्णा थाने में युवतियों की शिकायत के बाद आरोपी मोहसिन खान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस पूरे मामले की जांच के दौरान अकेडमी के नीचे मोहसिन के 3 BHK फ्लैट का खुलासा हुआ है. इस फ्लैट में वह अकेले रहता था. जानकारी के मुताबिक मोहिसन लड़कियों को जाल में फंसा कर उसी फ्लैट में उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाता था.

बच्चे से 3 लाख रुपए की ठगी

मामले की जांच के दौरान आरोपी मोहसिन के खिलाफ एक बच्चे से 3 लाख रुपए की ठगी का भी खुलासा हुआ है. मोहसिन खान ने अपने कोचिंग सेंटर पर आने वाले एक बच्चे को शूटिंग रायफल दिलवाने के नाम पर 3 लाख रुपए ठगा है.

मेयर ने दिए जांच के आदेश

मोहसिन के 3 BHK फ्लैट के खुलासे के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शूटिंग अकेडमी में अवैध निर्माण के जांच के आदेश दिए हैं. मोहसिन के साथ-साथ अब पुलिस शूटिंग अकेडमी के लिए जगह देने वाले मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- नारायण मंदिर में भजन गा रहे थे CM मोहन यादव, देखते ही बच्चे पुकारने लगे‘अंकल-अंकल’, ली खूब सेल्फी

फ्लैट में पुलिस को क्या-क्या मिला?

आरोपी मोहसिन के फ्लैट का ताला तोड़कर पुलिस ने जांच की, जहां से कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने अकेडमी के CCTV फुटेज भी जब्त किए हैं. इस मामले में पुलिस मोहसिन से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

नकली नोट के कारोबार से जुड़े तार

आरोपी मोहसिन खान के नकली नोट के कारोबार से जुड़े होने की भी आशंका है. जांच के दौरान उसके मोबाइल में नकली नोट से संबंधित चैट मिली है. गुजरात के मोबाइल नंबर पर वह किसी से नकली नोट लेने का प्रयास कर रहा था. जिस नंबर से चैट हो रही थी उस पर ट्रू कॉलर पर फेक करंसी नाम लिखा आ रहा है. इस चैट से समझ आ रहा है कि मोहसिन ने ही फेक करंसी लेने के लिए पहल की थी, लेकिन बाद में पकड़े जाने के डर से फेक करंसी वाले को रिप्लाई नहीं किया.

ये भी पढ़ें- Jabalpur: विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर, बारिश से पहले बुजुर्ग विमला केवट को मिलेगा नया घर

कॉलोनीवासियों ने किया विरोध

आरोपी मोहसिन खान के खिलाफ सिल्वर ऑक्स कॉलोनीवासियों ने जमकर विरोध किया है. यह विरोध उसे किराए पर अकेडमी देने के विरोध में किया गया. साथ ही लोगों ने मकान मालिक के खिलाफ जांच की भी मांग की.

Exit mobile version