Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से लापता हुई अर्चना तिवारी का मामला अभी ही ठंडा हुआ था कि एक बार फिर इंदौर सुर्खियों में छा गया है. शहर से 21 साल की श्रद्धा तिवारी अचानक लापता हो गई है. दो दिनों से वह घर वापस नहीं लौटी है. चौंकाने वाली बात यह है कि श्रद्धा अपना फोन घर पर ही रख गई है. पूरी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अर्चना के बाद गायब हुई श्रद्धा
अर्चना तिवारी के बाद अब इंदौर की श्रद्धा तिवारी गायब हो गई है. 21 साल की श्रद्धा गुजराती कॉलेज की स्टूडेंट है. जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त को घर से बाहर निकली, लेकिन 60 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद अब तक वापस नहीं लौटी है. उसे लाल रंग की टी-शर्ट में एक चौराहे पर आखिरी बार देखा गया.
मोबाइल-पैसे कुछ नहीं ले गई
हैरान करने वाली यह है कि श्रद्धा अपने घर से एक दम नॉर्मल निकली है. वह न तो अपने साथ मोबाइल ले गई और न ही घर से कोई पैसे लेकर गई है.
#BreakingNews : अर्चना तिवारी के बाद अब श्रद्धा तिवारी लापता, मोबाइल घर पर ही मिला #IndoreNews #MissingGirl #ShraddhaTiwari #ArchanaTiwari #IndoreUpdate #BreakingNews #MPNews pic.twitter.com/Ff7xKSArps
— Vistaar News (@VistaarNews) August 26, 2025
शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
श्रद्धा के घरवालों ने इंदौर के MIG पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. श्रद्धा के घर से जाने के 2 CCTV फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें वह लाल-पिंक रंग की टी-शर्ट पहने पैदल जाती हुई नजर आ रही है. अचानक वह कहां गायब हो गई इसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
13 दिन बाद मिली थी अर्चना तिवारी
इंदौर से रक्षाबंधन मनाने के लिए कटनी के लिए रवाना हुई अर्चना अचानक लापता हो गई थी. वह भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हुई थी. 13 दिनों बाद पुलिस ने अर्चना तिवारी को नेपाल से बरामद किया था. पूछताछ के दौरान अर्चना ने बताया कि उसके परिवार द्वारा शादी फिक्स किए जाने से वह नाराज थी. इस कारण उसने खुद ही अपनी गुमशुदगी की प्लानिंग की थी.
