MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार यानी 30 जुलाई को बिना हेलमेट के पेट्रोल न मिलने को लेकर एक आदेश जारी किया गया था. इंदौर के बाद भोपाल कलेक्टर द्वारा भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया. जिसके बाद अब बिना हेलमेट के लोगों को पेट्रोल नहीं मिल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडयो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को आपदा को अवसर में बदलता नजर आ रहा है. बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाने में लोगों को 10 रुपये में किराये पर हेलमेट देता हुआ दिख रहा है.
पोस्टर में लिखा ‘हेलमेट फॉर रेंट’
जानकारी के मुताबिक रोहित मोदी नाम का व्यक्ति जो कि सोशल मीडिया ब्लॉगर है. उसने 10 रुपये में हेलमेट लोगों को किराया पर देना शुरू कर दिया. वह अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर शहर के एक पेट्रोल पम्प के बाहर खड़ा होकर रेंट में हेलमेट दे रहा था. उसके पोस्टर में हेलमेट फॉर रेंट लिखा हुआ था. जिसके बाद कई लोगों ने उससे किराया पर हेलमेट लेकर अपने वाहनों में पेट्रोल भी डलवाया.
व्यूज बढ़ाने के लिए कारनामा
इतना ही नहीं व्यूज बढ़ाने के लिए युवक ने वीडियो बनाया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद युवक के इस हरकत के बार में जैसे ही पुलिस को पता चला तो तत्काल उस स्थान में पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद उसपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया.
यह भी पढ़ें: जब एक आदिवासी ने छेड़ी महाजनों के खिलाफ ‘जंग’, कोयलांचल से दिल्ली तक का सफर, शिबू सोरेन की सियासी कहानी
टीआई के बयान के बाद रोहित को जमानत
इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस के द्वारा रविवार यानी 3 अगस्त को रोहित को थाने ले जाया गया. बाद में उसे समझाइश देकर जमानत दे दी गई. टीआई सुशील पटेल ने बताया कि रोहित मोदी नाम का युवक रविवार को रणजीत हनुमान मंदिर पर हाथ में पोस्टर लेकर 10 रुपए किराए पर हेलमेट दे रहा था. वह कई लोगों को हेलमेट किराए पर देकर रुपए इकट्ठा किया था.
टीआई ने बताया कि वह वीडियो भी बना रहा था. जिसे उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था. कुछ लोगों ने रोहित की इस हरकत को देखा तो पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और रोहित को थाने ले आई.
