Vistaar NEWS

MP News: इंदौर में तेज रफ्तार वाहन का कहर! स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत और एक घायल

Indore: A speeding Scorpio hit a motorcycle, killing two people and injuring one in the accident.

इंदौर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे दो लोगों की मौत

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला है. शहर के स्कीम नंबर 78 इलाके में स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है. घायल को महाराजा यशवंतराव होल्कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.

इलाज में देरी से हुई मौत

इंदौर के स्कीम नंबर-78 इलाके में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन लोग सवार थे. घटना के बाद घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टर्स नहीं होने की वजह से समय पर इलाज नहीं मिला, जिससे दो बाइक सवारों की मौत हो गई और एक व्यक्ति का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें: MP News: एमपी सरकार को हाई कोर्ट से झटका, पेंशनर्स को मिलेगा छठवें वेतन आयोग का लाभ, मिलेगा 32 महीने का एरियर

स्कॉर्पियों को पुलिस ने जब्त किया

लसुड़िया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही वाहन को जब्त कर लिया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर ही है. हादसे में मृतक तीनों मेडिकल कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान आयुष (23 साल) और कृष्ण पाल (21 साल) के तौर पर हुई है. वहीं श्रेयांश गंभीर घायल है जिसका इलाज एमवाय हॉस्पिटल में चल रहा है.

Exit mobile version