Indore News: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मंच पर कैबिनेट मंत्री के अलावा कई और नेता मौजूद थे. तभी अचानक मंच टूट गया. कई नेता मंच से नीचे गिर गए. इस हादसे में कैलाश विजयवर्गीय बाल-बाल बच गए.
हादसे का वीडियो आया सामने
इस पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आया है. इंदौर जिले के राऊ में गौशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय मंच पर खड़े होकर लोगों से संवाद करते हुए नजर आ रहे हैं. मंत्री अपनी ओर से गोसेवा के लिए सहयोग और सहायता राशि देने की बातें कर रहे थे. इसी दौरान मंच पर ज्यादा लोगों के होने की वजह से एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा. इस हादसे की वजह से मंच पर खड़े हुए कुछ लोग भी गिर पड़े.
भीड़ की वजह से हुआ हादसा
बीजेपी नेता चिंटू वर्मा इस घटना के समय कैलाश विजयवर्गीय के पास खड़े थे. उन्होंने बताया कि यह घटना राऊ क्षेत्र की एक गोशाला में गो सेवा से जुड़े कार्यक्रम की है. उन्होंने आगे बताया कि मंच करीब 3 फीट ऊंचा था जिस पर ज्यादा लोगों के चढ़ जाने से मंच गिर गया. भीड़ होने की वजह से हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: Labour Day: देश में लेबर फोर्स के मामले में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश, जानें कौन सा राज्य है टॉप पर
उन्होंने आगो बताया कि कैलाश विजयवर्गीय के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें मंच का जो हिस्सा गिरा, उस पर कैबिनेट मंत्री नहीं थे. मंच के पास वाले हिस्से में कैबिनेट मंत्री इसके पास वाले हिस्से पर खड़े होकर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
