Vistaar NEWS

‘गोली मारने के बाद सेल्फी ले रहे थे आतंकी…’, पहलगाम हमले में मारे गए सुशील के बेटे का बयान, बोले- पिता से कलमा पढ़ने के लिए कहा

Statement of Sushil Nathaniel's son Auston and wife Jennifer came out on Pahalgam terrorist attack

पहलगाम आतंकी हमले पर सुशील नथानियल के बेटे ऑस्टन और पत्नी जेनिफर का बयान आया सामने

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सुशील नथानियल (Sushil Nathaniel) के बेटे ऑस्टिन का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि गोली मारने के बाद आतंकी सेल्फी ले रहे थे. आतंकी अपने सिर पर कैमरा लगाकर आए थे. सबसे पूछ रहे थे मुस्लिम हो. अगर कोई मुस्लिम होने का दावा भी कर रहा था तो उससे कलमा पढ़वा रहे थे. कलमा पढ़ने के बाद भी नीचे के कपड़े उतरवाकर चेक कर रहे थे.

‘नाम और धर्म पूछ-पूछकर आतंकी मार रहे थे गोली’

ऑस्टिन ने बताया कि आतंकी नाम और धर्म पूछ-पूछकर गोली मार रहे थे. मेरे सामने 6 लोगों को गोली मारी गई. वारदात में 4 हमलावर शामिल थे, सभी लगभग 15-15 साल के थे. उन्होंने मेरे पिता से भी कलमा पढ़ने के लिए कहा गया.

‘मेरे पति से कलमा पढ़ने के लिए कहा’

सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने कहा कि मैं मेरे पति को जैसा लेकर गई थी, वैसा वापस नहीं ला पाई. मेरे पति ने मेरी जान बचाने के लिए अपने सीने पर गोली खाई मेरे मिस्टर के कान के पास बंदूक लगाकर बोले कलमा पढ़ो. मेरे मिस्टर ने कहा कि मैं तो क्रिश्चन हूं, मैं तो ईसाई हूं. तीन छोटी उम्र के लड़के थे उन्होंने मेरे पति पर बंदूक अड़ाकर कर कहा कि कलमा पढ़ो. मुझे कलमा पढ़ना नहीं आता. इतना उन्होंने बोला, इसके बाद उन्हें धक्का मारकर सीने में गोली मार दी गई. वहीं मेरे पति की डेथ हो गई.

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस के दामाद हैं या पाकिस्तान के…’, राबर्ट वाड्रा के बयान पर बीजेपी MLA रामेश्वर शर्मा ने साधा निशाना, बोले- पाक का समर्थन क्यों कर रहे हैं?

आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए

मंगलवार यानी 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 28 लोग मारे गए और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें मध्य प्रदेश के इंदौर के सुशील नथानियल भी थे. उनका गुरुवार को ईसाई रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

Exit mobile version