Vistaar NEWS

Indore News: बब्बर खालसा के आतंकी को किराये पर घर देने वाला मकान मालिक गिरफ्तार, क्रेन संचालक के खिलाफ भी FIR

Symbolic picture

प्रतीकात्मक तस्वीर

Indore News: बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी आकाशदीप बज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और जांच एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है. इंदौर के जिस घर में बज किराये से रुका हुआ था, उस मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं क्रेन संचालक हरभजन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. दोनों पर जानकारी छिपाने का आरोप है.

पुलिस सत्यापन नहीं करवाया था

दिल्ली पुलिस ने बताया कि इंदौर के सुखालिया इलाके में निर्माणाधीन ISBT में आतंकी आकाशदीप क्रेन चलाने का काम कर रहा था. क्रेन संचालक हरभजन सिंह जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है, वह भी पंजाब का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए आकाशदीप से पहचान हुई. उसे अपने कमरे में रहने दिया.

दोनों यानी आकाशदीप और हरभजन गायत्री नगर में राम सिंह मालवीय के मकान में रह रहे थे. पुलिस ने मकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि किराएदारों को पुलिस सत्यापन नहीं कराया था.

दिल्ली पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 22 जुलाई को बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी आकाशदीप को इंदौर से गिरफ्तार किया था. आतंकी आकाशदीप पर अप्रैल 2025 में पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला के थाना किला लाल सिंह पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल होने का आरोप है.

7 अप्रैल को बटाला में हुआ था ग्रेनेड हमला

पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में स्थित थाना किला लाल सिंह पर 7 अप्रैल 2025 को ग्रेनेड से हमला किया गया था. इस हमले की जिम्मेदार आंतकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हैप्पी पासिया, मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया ने ली थी. इसके साथ ही दिल्ली में इसी तरह के हमले की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें: MP News: सागर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या की, सुसाइड की वजह साफ नहीं, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली पुलिस को जैसे ही इस हमले में आकाशदीप के शामिल होने की जानकारी मिली तो जांच तेज कर दी गई. इनपुट के आधार पर उसकी पहली लोकेशन गुजरात मिली लेकिन वहां उसे पकड़ा ना जा सका. इसके गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि बज मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा है. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे 22 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया.

Exit mobile version