Vistaar NEWS

Indore: इंदौर में अरिजीत, सुनिधि और अल्ताफ राजा करेंगे परफॉर्म; मार्च-अप्रैल में 3 लाइव कॉन्सर्ट

Arijit Singh, Sunidhi Chauhan and Altaf Raja will hold a live concert in Indore.

इंदौर में अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान और अल्ताफ राजा का लाइव कॉन्सर्ट होगा.

Indore Live concert: इंदौर में एक बार फिर मार्च और अप्रैल में 3 बड़े लाइव कॉन्सर्ट आयोजित होने जा रहे हैं. सिंगर अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान और अल्ताफ राजा यहां परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे. 23 मार्च को सुनिधि चौहान, 27 मार्च को अल्ताफ राजा और 19 अप्रैल को अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट होगा.

इन जगहों पर होंगे लाइव कॉन्सर्ट

इंदौर में गायक सुनिधि चौहान का लाइव कॉन्सर्ट 23 मार्च को लाभगंगा, अल्ताफ राजा का 27 मार्च को कॉन्सर्ट मार्क क्लब और अरिजीत सिंह का 19 अप्रैल को सी-21 मॉल में आयोजित होना है. हनी सिंह और दिलजीत दोसांझ के बाद अब इस तरह के तीन बड़े कॉन्सर्ट इंदौर में देखे जाएंगे. नगर निगम की प्रभारी अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि, इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन स्थलों के संचालकों को निगम द्वारा टैक्स को लेकर नोटिस जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढे़ं: Bhopal Metro: ब्लू लाइन के लिए मिट्टी की टेस्टिंग शुरू, भदभदा से रत्नागिरी के बीच मेट्रो के 12 स्टेशन बनेंगे

टैक्स को लेकर एक्शन मोड में नगर निगम

मार्च और अप्रैल में होने वाले 3 बड़े लाइव कॉन्सर्ट को देखते हुए नगर निगम के अधिकारी भी एक्शन मोड में हैं. मनोरंजन कर को लेकर कॉन्सर्ट के आयोजकों को नगर निगम ने नोटिस जारी कर दिया है. इसके पहले दिलजीत दोसांझ और हनी सिंह के कार्यक्रम में मनोरंजन कर को लेकर हुआ विवाद अभी तक चल रहा है. जिसके कारण नगर निगम ने इस बार पहले से ही तैयारी कर ली है. इस तरह के आयोजनों में टिकट बिक्री से होने वाली कमाई का 10 प्रतिशत मनोरंजन कर के रूप में जमा करना अनिवार्य होता है.

हनी सिंह के कॉन्सर्ट में लगाया था 50 लाख का टैक्स

इंदौर में सिंगर और रैपर हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए नगर निगम ने 50 लाख का टैक्स मांगा था. नगर निगम ने दावा किया था कि ‘यो यो हनी सिंह’ के कार्यक्रम में 3 करोड़ 28 लाख के टिकट बिके हैं. नगर निगम ने कार्यक्रम के आयोजकों से 50 लाख के टैक्स की मांग की थी. इतना ही नहीं टैक्स ना देने पर नगर निगम की टीम ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर साउंड सिस्टम जब्त कर लिया था.

Exit mobile version