MP News: भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भोपाल-इंदौर स्टेट हाई-वे पर अब सिक्स लेन फ्लाई ओवर बनने जा रहा है, जिससे यात्री बिना ट्रैफिक जाम में फंसे अपना सफर कर सकेंगे. यह फ्लाई ओवर हुजूर विधानसभा के खजूरी जंक्शन पर बनेगा. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने आज इसका भूमि पूजन किया. 31 करोड़ की लागत से 850 मीटर लंबे सिक्स लेन फ्लाई ओवर का निर्माण MPRDC के द्वारा किया जाएगा.
लंबे जाम से मिलेगी राहत
खजूरी जंक्शन पर बनने वाले इस फ्लाई ओवर से न सिर्फ भोपाल से इंदौर का सफर आसान होगा, बल्कि इंदौर-भोपाल मार्ग और भोपाल बायपास जंक्शन पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा आने वाले दिनों में सिंहस्थ में बढ़ने वाले ट्रैफिक के दवाब को भी यह सिक्स लेन फ्लाई ओवर कंट्रोल करेगा.
इस मौके पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की योजनाओं से हुजूर विधानसभा में विकास और कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं. जल जीवन मिशन के माध्यम से जनवरी 2026 तक हुजूर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के हर घर को नल से जल दिया जाएगा. 200 करोड़ की योजना पर बहुत तेजी से काम पूर्णतः की और है. भोपाल के पश्चिमी बायपास रिंग रोड की भी कार्ययोजना पर बहुत तेजी से काम चल रहा है. वर्तमान में भोपाल बायपास को भी सिक्स लेन किए जाने की तैयारी है.’
वहीं, इस भूमिपूजन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विधायक रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में हुजूर विधानसभा में विकास के बलबूते पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर की तरह विकास हो रहे हैं.
100 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ
बता दें कि हुजूर विधानसभा में पिछले 5 दिनों में 100 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत कोलार में फोर लेन रोड, सुखीसेवनिया में सिक्स लेन फ्लाई ओवर और बुधवार को खजूरी तिराहे पर सिक्स लेन का भूमि पूजन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया.
