Vistaar NEWS

अब और नजदीक हुए MP के ये शहर… नए फोर लेन रोड से सिर्फ 30 मिनट में इंदौर टू उज्जैन

highway

सिर्फ 30 मिनट में इंदौर टू उज्जैन

MP News: मध्य प्रदेश के दो शहर अब और नजदीक आने वाले हैं. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन जाने के लिए लोगों को अब और भी कम समय लगेगा. दोनों शहरों के बीच में ग्रीन फील्ड तकनीक से 48KM लंबा नया फोरलेन रोड बनने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को सरकार ने भी मंजूरी दे दी है. इस फोरलेन रोड के बनने से आप इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन सिर्फ 30 मिनट में पहुंच सकेंगे.

सिर्फ 30 मिनट में इंदौर टू उज्जैन

साल 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ महापर्व को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर विकास कार्य कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर से उज्जैन के बीच 48 KM लंबा ग्रीन फील्ड फोरलेन रोड बनाया जाएगा. इस सड़क से श्रद्धालुओं और आम लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. सरकार ने धारा 11 के तहत अधिसूचना जारी कर दी है और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस सड़क के बनने से इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन का सफर सिर्फ 30 मिनट में पूरा हो सकेगा.

पितृ पर्वत से शुरू होगा नया रास्ता

यह फोरलेन रोड पितृ पर्वत के पास से शुरू होकर चिंतामण गणेश, सिंहस्थ बायपास, उज्जैन पर समाप्त होगा. इसके लिए इंदौर के 19 और उज्जैन के 6 गांवों की कुल 228 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जिस पत्नी को बनाया विधायक उसी ने तोड़ा रिश्ता, कोर्ट में छलका दिव्यांग पति का दर्द

सर्वे शुरू, DPR की तैयारी

प्रोजेक्ट के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है. पानी के स्रोत, पेड़, और निर्माण से जुड़ा डेटा एकत्र किया जा रहा है. भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत जमीन की पहचान की जा रही है. धारा 19 के तहत खसरा नंबर और दस्तावेज दिखाए जाएंगे और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. डीपीआर बारिश के मौसम में तैयार होगी और अगस्त तक लोगों से सुझाव व आपत्तियां मांगी जाएंगी. सरकार मॉनसून के दौरान ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की योजना बना रही है.

सिंहस्थ से पहले बन जाएगी सड़क

इंदौर से उज्जैन के बीच बनने वाली यह सड़क कई मायनों में लाभकारी साबित होगी. इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन का सफर 30 मिनट में संभव होगा और मौजूदा इंदौर-उज्जैन हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. इससे पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र को भी सीधा रास्ता मिलेगा. सिंहस्थ 2028 महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं के लिए यह सड़क सुरक्षित और सुविधाजनक होगी. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर की लॉजिस्टिक क्षमता भी बढ़ेग. इस प्रोजेक्ट में सुपर कॉरिडोर, चंद्रावतीगंज, अजनोद, खजुरिया, और हातोद जैसे क्षेत्र शामिल हैं. सरकार 2028 के सिंहस्थ महापर्व से पहले इस सड़क को पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रही है, ताकि लाखों श्रद्धालुओं को उज्जैन पहुंचने में आसानी हो.

ये भी पढ़ें- MP पुलिस भी गजब है! बिना नौकरी 12 साल तक आरक्षक के खाते में जाती रही 28 लाख सैलरी, ऐसे हुआ खुलासा

Exit mobile version