Vistaar NEWS

एक बार फिर इंदौर के सिर स्वच्छता का ‘ताज’, सुपर लीग में भी मारी बाजी, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित

indore_news

इंदौर के सिर स्वच्छता का 'ताज'

Indore News: लगातार 7 बार देश के सबसे साफ शहर का खिताब जीत चुके इंदौर शहर के सिर एक बार फिर स्वच्छता का ‘ताज’ सजने वाला है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर ने बाजी मारते हुए टॉप किया है. 17 जुलाई को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर को स्वच्छता लीग के अवॉर्ड से सम्मानित करेंगी.

राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित

17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली में इंदौर समेत सभी टॉप शहरों को अवॉर्ड देंगी. विज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

इंदौर समेत 15 शहर सुपर लीग में शामिल

बता दें कि इस सर्वेक्षण में एक नई श्रेणी जोड़ी गई है, जिसका नाम स्वच्छ सुपर लीग है. इसमें लगातार तीन साल से टॉप-3 में आने वाले शहरों को लिया गया है. इसमें इंदौर, सूरत, नवी मुंबई समेत 15 शहर शामिल हैं. लगातार सात साल इंदौर देश का नंबर-1 स्वच्छ शहर बना रहा है.

स्वच्छता प्रीमियर लीग: क्या है यह अनोखी पहल?

केंद्रीय शहरी व आवास मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए पहली बार ‘स्वच्छता प्रीमियर लीग’ शुरू की है. पहले शहरों की रैंकिंग केवल अंकों के आधार पर घोषित की जाती थी, लेकिन अब इस लीग में शामिल शहरों को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे. इस लीग में उन शहरों को शामिल किया गया है, जो स्वच्छता के मामले में अन्य शहरों के लिए रोल मॉडल हैं.

MP के 8 शहर बने विजेता

स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में मध्य प्रदेश के 8 शहरों को चयनित किया गया है. स्वच्छ भारत मिशन शहरी मध्य प्रदेश के मिशन संचालक डा. परीक्षित झाड़े ने बताया कि प्रदेश के आठ शहरों को इस राष्ट्रीय आयोजन में सम्म्मानित जाएगा. इसमें सुपर लोग श्रेणी में इंदौर, उज्जैन और सुचनी हैं. वहीं, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त करने वाले शहरों में भोपाल, देवास और शाहगंज शामिल हैं. इसके अलावा केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहरलाल ख‌ट्टर द्वारा जबलपुर और ग्वालियर को उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया जाएगा.

इन 8 शहरों को मिलेगा अवॉर्ड

  1. भोपाल
  2. इंदौर
  3. जबलपुर
  4. ग्वालियर
  5. उज्जैन
  6. देवास
  7. नगरीय निकाय बुदनी
  8. नगर परिषद शाहगंज

ये भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में अहमदाबाद ने मारी बाजी, दूसरे नंबर पर भोपाल, इंदौर समेत 15 शहर सुपर लीग में शामिल

इंदौर सात साल से स्वच्छता का सिरमौर

स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार 2017 से पहले स्थान पर काबिज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंदौर की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि जब अन्य शहर कुछ करने की सोचते हैं, तब तक इंदौर वह काम पूरा कर चुका होता है. यह बात स्वच्छता के क्षेत्र में भी सटीक साबित हुई है. इंदौर का जनभागीदारी मॉडल देशभर में चर्चा का विषय है. नवाचार, आपसी समन्वय और कुछ नया करने का जुनून इंदौर को अन्य शहरों से आगे रखता है. जब अन्य शहर पहले, दूसरे या तीसरे स्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तब इंदौर सात साल तक शीर्ष पर रहकर एक अनूठी उपलब्धि हासिल कर चुका है.

Exit mobile version