Vistaar NEWS

इंदौर ट्रैफिक पुलिस की अनोखी नसीहत! ‘हमारे मेहमान न बनें…’, न्यू ईयर के लिए जारी किया पोस्टर

Indore Traffic Police has released a unique poster for the New Year.

इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अनोखा पोस्टर

Indore Traffic Police: नए साल के लिए अब एक दिन का ही समय बचा हुआ है. जहां लोगों में न्यू ईयर 2026 के लिए उत्साह, जोश और उमंग में हैं. इसे लोग नए जोश के साथ सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इंदौर में किसी प्रकार की अस्थिरता ना हो और व्यवस्था बने रहे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है.

इंदौर ट्रैफिक पुलिस का अनोखा पोस्टर

न्यू ईयर और उसके एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को लोग नए उत्साह में डूबे नजर आते हैं. इनमें कुछ लोग हाई स्पीड पर कार चलाते हुए पकड़े जाते हैं. कुछ ड्रिंक एंड ड्राइव केस में धराए जाते हैं. इसके अलावा कुछ लोग स्टंटबाजी करते हुए मिल जाते हैं. इससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ती है और दूसरे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इंदौर शहर में इस तरह की कोई हरकत ना हो, इसके लिए पुलिस ने इस बार चाक-चौबंद व्यवस्था की है. इसी क्रम में इंदौर ट्रैफिक पुलिस एक अनोखा नसीहत वाला पोस्टर जारी किया है.

‘आप हमारे मेहमान न बनें’

इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने THIS NEW YEAR’S EVE (दिस न्यू ईयर्स ईव) के नाम से एक अनोखा पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर. इसे नीचे लिखा है कि ‘कोशिश करें, आप हमारे मेहमान न बनें’. इसके साथ ही 31 दिसंबर की रात के लिए विशेष संदेश भी दिया गया है. इसमें लिखा है कि सिर्फ हमारे खास ‘मेहमानों’ के लिए, आगे लिखा है नशे में वाहन चलाने वाले, तेज या लापरवाही से वाहन चलाने वाले और स्टंटबाजी कर दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले, आप आएं वाहन से लेकिन जाएंगे पैदल.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: कड़ाके की ठंड से ठिठुरा एमपी! शहडोल में तापमान 3.8 डिग्री, 6 शहरों में शीत लहर का अलर्ट

इस पोस्टर में समय और स्थान का भी नाम लिखा हुआ है जो अनोखा है. इसमें समय ‘पूरी रात’ और स्थान ‘नजदीकी पुलिस स्टेशन’ लिखा हुआ है. इसके साथ ही एक संदेश लिखा है, जो इस तरह है अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ जश्न मनाएं, स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों भी सुरक्षित रखें.

Exit mobile version