Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में किन्नरों के बीच जबरन धर्म परिवर्तन और HIV के इंजेक्शन से संक्रमित करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार किन्नर डेरे के चंगुल से छूटकर आई एक किन्नर ने नईम अंसारी और सीमा हाजी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने पुलिस से शिकायत में कहा कि मेरे प्राइवेट पार्ट को कटवाकर जबरन गुट में शामिल किया गया.
किन्नर ने सुनाई आपबीती
किन्नर गुट के चंगुल से छूटकर आई किन्नर ने बताया कि नईम अंसारी उर्फ पायल हाजी और उसके साथियों ने इसी 31 मई को इंदौर के विजयनगर क्षेत्र के अंजनी नगर से मेरा अपहरण कर लिया. मुझे नंदलालपुरा लेकर गए और वहां जाकर मारपीट की. इसके बाद मुझे कोर्ट लेकर गए, जहां कुछ डॉक्यूमेंट्स पर जबरदस्ती अंगूठा लगवाया. मुझ पर सपना गुरु के खिलाफ पुलिस से शिकायत करने के लिए दबाव बनाया गया. धमकी दी गई कि यदि मैं ऐसा नहीं करती हूं तो मेरी मां को जान से मार देंगे.
HIV का इंजेक्शन लगाया गया
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक किन्नर ने बातचीत में बताया कि उसे अपहरण कर पायल हाजी और सीमा उसे महाराष्ट्र के पुणे लेकर गए थे. यहां एक प्राइवेट अस्पताल में प्राइवेट पार्ट कटवा दिया गया. उसने आगे बताया कि जब उसने किन्नर डेरा छोड़ना चाहा तो उसकी मां और भाइयों पर दबाव बनाया गया और भाइयों के साथ मारपीट की गई. HIV का इंजेक्शन भी लगा दिया गया.
ये भी पढ़ें: MP News: शहडोल में जन्मी 900 ग्राम की बच्ची, 7 महीने में ही हुई डिलीवरी, डॉक्टर्स ने मौत के मुंह से बचाया
SIT को दी गई जानकारी
जहर खाने की वजह से किन्नर की मां की मौत 9 जुलाई को हो गई थी. विजयनगर पुलिस ने महाराजा यशवंतराव होलकर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था. किन्नर के परिवार ने इस बारे में किसी को जानकारी नहीं दी थी. किन्नर ने 14 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद के सचिन सोनकर के साथ विजयनगर पुलिस थाने पहुंची और बयान दर्ज कराए. इस बारे में SIT को भी जानकारी दी गई.
