MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में किन्नरों के सामूहिक रूप से फिनाइल पीकर आत्महत्या करने के प्रयास मामले में अब महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी की एंट्री हो गई है. महामंडलेश्वर शुक्रवार (17 अक्टूबर) को इंदौर पहुंची. उन्होंने किन्नर गुट पायल गुरु के साथ कलेक्टर शिवम वर्मा से मुलाकात की. उन्होंने निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की मांग है.
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा कि राजा हाशमी और उनका वकील सचिन सोनकर दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए. सपना और उनकी किन्नरों ने हमारी किन्नरों पर चाकुओं से हमला किया उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. किन्नरों को न्याय मिलना चाहिए. इंदौर मां अहिल्या की नगरी है, किन्नर विवाद मामले में बदनाम किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
इंदौर में किन्नरों के दो गुट हैं, एक पायल गुरु का तो दूसरा सपना गुरु का है, इनका मुख्यालय नंदलालपुरा में है. जहां कुछ समय पहले तक सपना गुरु का राज चलता था, लेकिन बाद में किन्नरों में हिन्दू मुस्लिम विवाद हुआ और पायल गुरु ने अपने शिष्यों के साथ मिलकर सपना गुरु को नंदलालपुरा स्थित मुख्यालय से निकालकर खुद यहां की प्रमुख बन गई. पहलगाम हमले के बाद इनके विवाद भी और अधिक बढ़ गए. इसी बीच बुधवार (15 अक्टूबर) को सपना गुरु की टीम ने एक वीडियो जारी किया जिसमें पायल गुरु के डेरे के एक किन्नर को दूसरा किन्नर लाठी से बेरहमी से पीट रहा है.
ये भी पढ़ें: MP में बदल गया स्टाम्प सिस्टम! अब नहीं मिलेंगे मैनुअल स्टाम्प पेपर, होगी 34 करोड़ की बचत, जानें क्या है नया अपडेट
इसके बाद किन्नरों ने सामूहिक रुप से 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. किन्नरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि पूरे विवाद के केंद्र में 350 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
