Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर बड़ा एक्शन लिया गया है. शहर में 11 KM लंबे BRTS (बेस्ड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) का काम तुर्की की असीस गार्ड कंपनी कर रही है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर कंपनी के टेंडर को निरस्त कर दिया गया है.
असिस गार्ड का ठेका निरस्त
इंदौर BRTS में फेयर कलेक्शन सिस्टम का काम असिस गार्ड कंपनी के पास था. असिस गार्ड तुर्किए की कंपनी है. इस बात की जानकारी लगने के बाद मेयर ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से टेंडर कैंसिल करने के लिए कहा था. इस आदेश के बाद असिस गार्ड कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक तुर्किए की कंपनी असिस गार्ड ड्रोन बनाने का काम करती है. उन ड्रोनों का इस्तेमाल पाकिस्तान ने देश पर किए गए हमलों में किया था. असिस गार्ड साल 2019 से इंदौर के BRTS पर काम कर रही है.
मेट्रो का काम भी असिस गार्ड कंपनी को
बता दें कि इंदौर मेट्रो काम के लिए भी तुर्किए की कंपनी असिस गार्ड को टेंडर जारी किया गया है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद से इंदौर में इस टेंडर को निरस्त करने की मांग उठ रही है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने भी इसके विरोध में मेट्रो ऑफिस का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
बता दें कि कंपनी को सालभर पहले 185 करोड़ रुपये में यह ठेका मिला था. इस मेट्रो के संचालन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी मेट्रो के टिकट सिस्टम के ठेके की जांच के निर्देश दिए हैं.
