Indore News: अक्सर आपने पशु प्रेम की कहानियां सुनी होंगी, जो आपको दया और करुणा से भर देती हैं. आंखे नम कर देती हैं. ऐसी ही एक खबर मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आई है. जहां लोगों ने एक कुत्ते की मौत पर तेरहवीं मनाई, बाल मुंडवाए और कॉलोनी के दूसरे कुत्तों को जलेबी का भोज दिया.
भोज में कुत्तों को पनीर, दूध, पोहा दिया
इंदौर के विजयनगर के अरण्य नगर क्षेत्र में रहने वाले डॉग कालू की बीमारी के बाद मौत हो गई. कालू से रहवासी इतना प्यार करते थे कि बाकायदा 3 दिन विजयनगर के डॉग हॉस्पिटल में उसका इलाज भी करवाया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल के ही ICU वार्ड में भर्ती कराया गया, इसके बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. डॉग की मौत के बाद लोगों ने हिंदू रीति-रिवाज से दाह संस्कार किया. इसके बाद तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कॉलोनी दूसरे पालतू जानवर और स्ट्रीट डॉग्स को भोज दिया गया.
श्रद्धांजलि देते हुए पोस्टर और बैनर भी लगाए गए. भोज में दूध, टोस्ट, जलेबी, पेडिग्री, टमाटर, पनीर, रोटी और पोहा जैसे व्यंजन दिए गए थे.
ये भी पढ़ें: इस तारीख को जारी होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे; कहां देख सकेंगे रिजल्ट, जानिए हर डिटेल
लोगों ने बाल भी मुंडवाए
रहवासियों ने बताया कि कालू सबका चहेता डॉग था. उसने कभी किसी पर हमला नहीं किया और बाहरी व्यक्तियों के आने पर वह भौंककर सभी को बताता था. लोगों उसे इतना प्यार करते थे कि मौत के बाद बाल भी मुंडवा लिए .
