MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में यूथ कांग्रेस ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर घेराव की कोशिश की. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मेट्रो प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार और शहर में बढ़ते अपराध को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
बैरिकेडिंग तोड़ने पर पुलिस ने किया वाटर केनन का इस्तेमाल
सोमवार को यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया. कलेक्ट्रेट के बाहर व्यापक बैरिकेडिंग कर दी गई और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया. कइ थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंची थी. लेकिन यूथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे. इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. हालांकि इसके बावजूद कई कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहे. इस दौरान काफी देर तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनातनी देखी गई.
मेट्रो प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार का आरोप
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मेट्रो प्रोजेक्ट में बड़ी अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है. भ्रष्टाचार के कारण काम अधूरे पड़े हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था को लेकर जनता में असंतोष है. लगातार अपराध बढ़ रहा है लेकिन पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई
प्रदर्शन शुरू होते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट दिखा. अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है, ताकि कोई भी अव्यवस्था ना हो. कलेक्टर परिसर में हालात पर नियंत्रण रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तनातनी देखी गई.
ये भी पढे़ं: MP News: छिंदवाड़ा में जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश, हिंदुओं को धमका रहे थे आरोपी आरोपी, 3 पर FIR
