Rahul Gandhi Indore Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित इंदौर दौरे से पहले शहर की राजनीति एक बार फिर भागीरथपुरा को लेकर गर्मा गई है. इसी कड़ी में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भागीरथपुरा क्षेत्र का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. यह इलाका हाल के दिनों में पानी की गुणवत्ता और स्वास्थ्य से जुड़े मामलों को लेकर चर्चा में रहा है.
महापौर ने लोगों की समस्याएं सुनीं
दौरे के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. लोगों में फैली आशंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से महापौर ने सड़क पर लगे नल से सीधे पानी पीकर उसकी गुणवत्ता की सार्वजनिक रूप से जांच की. उनके साथ मौजूद क्षेत्रीय पार्षद कमल वाघेला ने भी नल का पानी पीया और यह संदेश देने की कोशिश की कि पानी पूरी तरह सुरक्षित है. दोनों जनप्रतिनिधियों के इस कदम को स्थानीय लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
‘इलाके में 30 फीसदी पाइपलाइन नई डाली गई’
- महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा भागीरथपुरा में पानी की पाइपलाइन बदलने का काम लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में करीब 30 प्रतिशत पानी की लाइन पूरी तरह से नई डाली जा चुकी है. यह नया नेटवर्क आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है, जिससे भविष्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना कम होगी.
- महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन इलाकों में नई पाइपलाइन डाली गई है, वहां भागीरथपुरा की लगभग 15 प्रतिशत आबादी निवास करती है. इन क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं है और नियमित रूप से सैंपल लेकर जांच भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि शेष हिस्सों में भी चरणबद्ध तरीके से पुरानी लाइनों को बदलने का काम जल्द पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर वनडे से पहले क्रिकेटर विराट कोहली ने बाबा महाकाल के दरबार में लगाई हाजिरी, भस्म आरती में हुए शामिल
‘पानी के मुद्दे पर अनावश्यक राजनीति की जा रही’
- पुष्यमित्र भार्गव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पानी के मुद्दे पर अनावश्यक राजनीति की जा रही है और इंदौर की छवि को खराब करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर निगम और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और नागरिकों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. दौरे के दौरान स्थानीय निवासियों ने भी अपनी बात रखी और उम्मीद जताई कि जल्द ही पूरे क्षेत्र में पानी की समस्या पूरी तरह खत्म होगी. महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम में तेजी लाई जाए और लोगों को नियमित रूप से प्रगति की जानकारी दी जाए.
