Vistaar NEWS

Indore: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 14 पन्ने के सुसाइड नोट में पत्नी और सास पर लगाए आरोप, लिखा- युवाओं को शादी नहीं करना चाहिए

Indore: Young man commits suicide by hanging himself, accuses wife and mother-in-law in suicide note

इंदौर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी और सास पर लगाए आरोप

MP News: इंदौर (Indore) के बाणगंगा इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान नितिन पडियार (28) के नाम से हुई है. खुदकुशी करने से पहले युवक ने 14 पन्ने का सुसाइड नोट लिखा. जिसमें उसने अपनी खुदकुशी का कारण सास, पत्नी और दो बहनों को बताया.

सुसाइड नोट में क्या लिखा है

THIS FOR ONLY MUMMY

मम्मी सुनो मेरे जाने के बाद तुम रोना मत और ना ही किसी को रोने देना. अगर तुम लोग रोगे तो मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी. मम्मी मैं आऊंगा वापस तुम्हारा बेटा बनके.

मेरी मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, पत्नी की बहन मीनाक्षी और वर्षा शर्मा हैं.

सुसाइड नोट में नितिन ने लिखा कि भारतीय कानून व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए और भारत के सभी युवाओं को शादी नहीं करना चाहिए.

लिखा कि, मैं नितिन पडियार भारत सरकार से विनती करता हूं कि भारत का कानून बदले क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं. अगर आपने यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई लड़की और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे

भारत के सभी युवाओं से मेरा निवेदन है की शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवा कर शादी करें. अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए तो खुद की बारी का इंतजार करें

ये भी पढ़ें: पहले ‘शेखावत सर’ ने सिगरेट पीते हुए बनाई रील, अब शहर का संभालेंगे ट्रैफिक

परिजनों ने किया चक्काजाम

नितिन की मौत के बाद परिजन उसका शव लेकर मरीमाता चौराहे पर पहुंचे. न्याय की मांग को लेकर चक्काजाम किया. विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए परिजनों ने कहा है कि सरकार ने बेटियां बहुत बचा लीं अब बेटों को भी बचा लो. महिला कानून में सुधार की मांग भी परिजनों द्वारा की गई.

पुलिस ने परिजनों को दी समझाइश

चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर बाणगंगा थाना पुलिस पहुंची. परिजनों को समझाइश देकर चक्काजाम खुलवाया. पुलिस ने मामले की जांच कर प्रकरण दर्ज करने की बात कही.

सुसाइड नोट में और क्या है?

2019 में नितिन ने हर्षा शर्मा से आर्य समाज मंदिर में लव मैरिज की थी. शादी के बाद दोनों का परिवार ने बहिष्कार कर दिया था लेकिन 2 महीने बाद नितिन के परिवार ने उसे और बहू को घर बुला लिया. इसके बाद सब कुछ ठीक रहा.

अपने सुसाइड नोट में उसने ये सब लिखा है. इसके अलावा उसने पत्नी द्वारा मायके जाकर अबॉर्शन करवाने और दूसरी बार गर्भवती होने के बाद बेटे को जन्म देने के 3 महीने बाद मायके जाने और फिर वापस नहीं आने की बात भी लिखी है.

राजस्थान में हर्षा ने अपने शहर कुचामन सिटी में नितिन, उसकी मां और बड़े भाई के खिलाफ घरेलू हिंसा का प्रकरण दर्ज करवा दिया. इसके बाद नितिन और उसके परिवार की प्रताड़ना शुरू हुई. आर्थिक तंगी से गुजरने के बावजूद उन्हें हर 3 महीने में एक बार राजस्थान जाना पड़ता था.

परिजनों ने 20 लाख रुपये की मांग की बात कही

सुसाइड नोट में उसने अपने भाई, भाभी, भतीजों के लिए भी नोट लिखा है. भतीजों को उसने चाचू जैसा नहीं बल्कि पापा जैसा बनने को कहा है. कुचामन सिटी थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा प्रताड़ित करने की बात भी लिखी है. हर्षा के वकील ओम पारीक द्वारा सेलेटमेंट की एवज में 20 लाख रुपये की मांग की जा रही थी.

Exit mobile version