Vistaar NEWS

भोपाल के वायरल पुल के बाद अब इंदौर में ‘Z’ आकार का रेल ओवर ब्रिज, एक नहीं दो-दो 90 डिग्री एंगल

Indore: Z shape bridge, double 90 degree angle bridge is going viral

इंदौर: जेड शेप ब्रिज, डबल 90 डिग्री एंगल वाला ब्रिज हो रहा वायरल

Indore ‘Z’ Shape Bridge: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बने 90 डिग्री एंगल ब्रिज का मामला अभी पूरी तरह थमा भी नहीं है, अब इंदौर में जेड शेप का पुल वायरल हो रहा है. पोलोग्राउंड के पास बन रहा ये ब्रिज चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर इसके आकार को लेकर मीम और रील्स शेयर किए जा रहे हैं.

पुल का निर्माण किया जा रहा है

इंदौर में पोलोग्राउंड इंडस्ट्रियल एरिया से एमआर-4 और भागीरथपुरा की ओर जाने के लिए एक रेलवे ओव्हर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. ये ब्रिज अपने आकार के कारण चर्चा का विषय बन गया है. इस ब्रिज का शेप अंग्रेजी के अक्षर जेड की तरह है. सूत्रों अनुसार PWD ने ट्रैफिक और सड़क की चौड़ाई का सही से सर्वे नहीं किया.

ब्रिज पर दो-दो 90 डिग्री एंगल

राजधानी भोपाल का ऐशबाग ब्रिज 90 डिग्री एंगल के कारण वायरल हुआ था. इस ब्रिज में 90 डिग्री एंगल है, वहीं इंदौर के निर्माणाधीन ब्रिज में दो-दो 90 डिग्री एंगल हैं. ब्रिज के दोनों ओर मोड दिखाई देते हैं. PWD ब्रिज सेल प्रभारी गुरमीतकौर भाटिया ने बताया कि डिजाइन संशोधन पर विचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Ujjain: सोमवार के अवकाश पर सियासत तेज! आरिफ मसूद बोले- सीएम को खुश करने के लिए निर्देश, रामेश्वर शर्मा ने कहा- राहुल-सोनिया को खुश करने के लिए कर रहे विरोध

भोपाल का 90 डिग्री वाला ब्रिज रिडिजाइन होगा

ऐशबाग स्थित 90 डिग्री वाला ब्रिज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था. इस मामले में सीएम मोहन यादव ने पीडब्ल्यूडी के 8 इंजीनियर्स को सस्पेंड कर दिया था. वहीं जिस कंपनी ने इसका डिजाइन तैयार किया था, उसे भी ब्लैक लिस्टेड कर दिया था. इस आरओबी को फिर से डिजाइन किया जाएगा

Exit mobile version