Vistaar NEWS

Ranjit Singh: कपिल शर्मा शो में इंदौर के ‘डांसिंग कॉप’, रंजीत सिंह की अनोखी ट्रैफिक कंट्रोल स्टाइल ने सभी को आकर्षित किया

Indore's 'dancing cop' Ranjit Singh reached Kapil Sharma's show.

कपिल शर्मा के शो में पहुंचे इंदौर के 'डांसिंग कॉप' रंजित सिंह.

Input- अक्षत मिश्रा

Ranjit Singh: इंदौर के डांसिंग कॉप(Dancing Cop) रंजीत सिंह अपने अनोखे स्टाइल के लिए देश भर में जाने जाते हैं. शनिवार को नेटफ्लिक्स दिखाए गए कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) में इंदौर के ‘डांसिंग कॉप’ रंजीत सिंह पहुंचे. रंजीत ने अपने अनोखे ट्राफिक कंट्रोल करने के साथ ही मौजूद सभी एक्टर्स का मन मोह लिया. रंजीत ने इस दौरान ट्राफिक जागरूकता को लेकर सभी को कई अहम जानकारी भी दी.

‘मेरा डांसकर ग्रीन सिग्नल पर भी लोग जाते नहीं हैं’

शनिवार को नेटफ्लिक्स मे प्रसारित कपिल शर्मा शो में स्पेशल गेस्ट के रुप में पहुंचे इंदौर के ट्रैफिक पुलिस के जवान रंजीत सिंह दिखाई दिए. उन्होंने कुछ अनोखे अंदाज में अपनी एंट्री की. रंजीत अपनी डांस स्टेप करते हुए माइकल जेकसन की तरह स्टेज पर पहुंचे. एक फिल्म के प्रोमोशने के लिए पहुंचे सभी कलाकारों ने इस स्टेप को काफी सराहा. जिसके बाद कपिल ने उनसे पूछा कि दिन भर रात दिन सभी मौसम में इस तरह से यातायात को संभालते हुए आपको काफी परेशानी होती होगी.

इसको लेकर रंजीत ने कपिल शर्मा को जवाब देते हुए कहा कि सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़े को बताया. रंजीत ने कहा कि हर साल सड़क हादसों में मौत का आंकड़ा डेढ़ लाख के कारीब पहुंच गया है. हम कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन युवा पीढ़ी को तेज गति से गाड़ी चलाने का शौक है.

रंजित ने कहा, ‘पहले कोई रेड लाइट पर रुकता नहीं था लेकिन अब ग्रीन लाइट होने पर भी कोई सिग्नल से जाता नहीं है. मुझे खुशी है कि उन्हे डांस को देखने के लिए ही सही लेकिन कोई तो अपनी स्पीड काम कर लेता है.’

रंजीत लद्दाख ट्रैफिक पुलिस को ट्रेनिंग दे चुके हैं

इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने कुछ समय पहले लद्दाख ट्रैफिक पुलिस को ट्रेनिंग दी है. 23 साल की नौकरी में उन्हें 155 अवार्ड मिल चुके हैं. रोजाना सुबह हाईकोर्ट चौराहे पर अपने डांस से ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले रंजीत को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है. 3 जून को इंदौर के डांसिंग कॉप को दिल्ली में केरल के राज्यपाल के हाथों भारत गौरव अवॉर्ड मिला.

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम

रंजीत सिंह को पुलिस विभाग से 350 अलग-अलग तरह के इनाम मिल चुके हैं. जिसमें से वर्ष 2018 में तत्कालीन डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा 25 हजार का नगद पुरस्कार भी शामिल है. रंजीत का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उन्हें ये सम्मान कोरोना काल में की गई सेवा के लिए मिला थाय

हाईकोर्ट जज भी दे चुके उदाहरण

रंजीत सिंह कई सालों से हाईकोर्ट चौराहे पर ट्रैफिक संभाल रहे हैं. जिसके लिए अधिकारी उन्हें प्रोत्साहित कर चुके हैं. साल 2015 में इंदौर हाईकोर्ट के एक फैसले में उच्च न्यायधीश ने अपने जजमेंट में रंजीत सिंह का उदाहरण देते हुए लिखा था, ‘यदि अपने कर्तव्य का पालन करना हो तो चौराहे पर खड़े हुए यातायात जवान को देखो. यहीं से डांसिंग कॉप रंजीत सिंह चर्चा में आए.’

हर महीने जूतों पर 1500 रुपए का खर्च

रंजीत ने बताया कि डांस करते हुए ट्रैफिक संभालना आसान नहीं है. घंटों डांस स्टेप करते-करते उनके जूते घिस जाते हैं. जिसके कारण उन्हें हर महीने 1500 रुपए जूतों पर खर्च करने पड़ते हैं.

भीख मांगने वाले से हुए थे इंस्पायर

रंजीत सिंह यातायात विभाग में 17 साल पहले नौकरी में लगे थे. उनकी पहली ड्यूटी हुकुमचंद घंटाघर पर लगी. वहां एक दिन भीख मांगने वाला बच्चा उन्हें लगातार 4 घंटे तक देखता रहा. बच्चे ने रंजीत से कहा, ‘मैं आपका डांस देखने में सब भूल गया’. तब रंजीत को लगा कि अगर मैं एक बच्चे की भूख कंट्रोल कर सकता हूं, तो फिर ट्रैफिक भी कंट्रोल हो ही जाएगा.

ये भी पढे़ं: Rail Reservation: 4 नहीं अब 8 घंटे पहले जारी होगा रिजर्वेशन चार्ट, प्रस्ताव को रेल मंत्री ने दी मंजूरी

Exit mobile version