Vistaar NEWS

Indore Metro: देवी अहिल्या बाई के नाम पर होगा इंदौर का पहला मेट्रो स्टेशन, पहली सवारी महिलाएं होंगी

Indore Metro (File Photo)

इंदौर मेट्रो (फाइल तस्वीर)

Indore Metro: 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मध्य प्रदेश के भोपाल में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल होंगे. देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पीएम मध्य प्रदेश को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसी कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री इंदौर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. इंदौर मेट्रो के पहले स्टेशन का नाम देवी अहिल्या बाई होलकर के नाम पर रखा जाएगा. इसके साथ ही अन्य स्टेशनों के नाम भी वीरांगनाओं के नाम पर रखे जाएंगे. पहली सवारी के रूप में महिलाएं ही होंगी.

देवी अहिल्याबाई की मूर्ति लगाई जाएगी

इंदौर मेट्रो सुपर कॉरिडोर के हिस्से में दौड़ेगी. यह गांधीनगर डिपो से चलेगी और 5 स्टेशन का सफर तय करेगी. ये हिस्सा कुल 5.9 किलोमीटर लंबा होगा. इसके पहले स्टेशन का नाम देवी अहिल्या बाई पर रखा जाएगा. इसके साथ ही उनकी मूर्ति लगाई जाएगी. इसके अलावा अन्य स्टेशनों के रानी अवंती बाई, रानी दुर्गावती, झलकारी बाई के नाम पर होंगे.

पहले सप्ताह फ्री यात्रा रहेगी

पहले सप्ताह सभी यात्रियों के लिए यात्रा फ्री रहेगी. दूसरे सप्ताह 75 फीसदी डिस्काउंट और तीसरे सप्ताह 50 फीसदी फिर 25 फ इसके बाद सामान्य रूप से किराया वसूला जाएगा. 5 स्टेशनों के बीच की यात्रा की बात करें तो न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये होगा.

ये भी पढ़ें: हैवानियत की सारी हदें पार!, स्ट्रीट डॉग को लाठी-डंडे से पीटा, फिर बोरे में भरकर लगा दी आग, आरोपी पर मामला दर्ज

रोजाना 90 फेरे लगाएगी ट्रेन

ट्रेन रोजाना 90 फेरे लगाएगी. मेट्रो ट्रेन में तीन कोच होंगे. सभी कोच स्टेनलेस स्टील से बने हुए हैं, रस्ट प्रूफ हैं. इसमें 45 यात्री बैठ सकते और लगभग 350 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं. हर कोच में चार्जिंग प्वॉइंट की व्यवस्था होगी. दृष्टिबाधित लोगों के लिए ब्रेल लिपि में बोर्ड लगाए गए हैं. वहीं स्टेशन पर स्केलेटर की व्यवस्था है.

Exit mobile version