Shraddha Tiwari: इंदौर की लापता श्रद्धा तिवारी वापस लौट आई है. श्रद्धा ने करणदीप नाम के युवक से लव मैरिज कर ली है. श्रद्धा का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें श्रद्धा ने कहा है कि उसे परेशान ना किया जाए. श्रद्धा ने कहा कि अगर किसी ने परेशान करने की कोशिश की तो वो सुसाइड कर लेगी.
‘अगर हमको कुछ हुआ तो पापा और मामा जिम्मेदार होंगे’
श्रद्धा तिवारी का मंदिर के अंदर से एक वीडियो जारी किया है. जिसमें श्रद्धा और युवक दोनों ने वरमाला पहनी हुई है. इस दौरान श्रद्धा ने कहा, ‘मैं अपनी मर्जी आई हूं और अपनी मर्जी से शादी की है. अगर किसी ने परेशान किया तो मैं सुसाइड कर लूंगी.’
वहीं एक अन्य वीडियो रेलवे स्टेशन का है. श्रद्धा तिवारी के साथ मौजूद युवक ने बताया कि हम मंदसौर रेलवे स्टेशन पर है और श्रद्धा के परिवार वालों से मिलने जा रहें हैं. इस वीडियो में श्रद्धा ने कहा, ‘हमको मेरे पापा अनिल तिवारी और मामा दुर्गेश तिवारी ने अपने भरोसे पर बुलाया है. अगर उन्होंने कहा है कि तुम लोगों की एक-दूसरे के साथ दोबारा शादी करवाएंगे. अगर हमको कुछ होता है तो उसके लिए मेरे पापा और मामा जिम्मेदार होंगे.
"अपनी मर्जी से शादी करने के लिए घर से भागी हूं"- इंदौर की लापता लड़की श्रद्धा तिवारी
— Vistaar News (@VistaarNews) August 29, 2025
◆ 7 दिन से लापता थी श्रद्धा तिवारी, शादी करके लौटी घर#indore #MadhyaPardesh #MPNews #LoveMarriage #viralvideo pic.twitter.com/Vp8Qmpcorg
अपने पति के साथ थाने पहुंची
7 दिनों से लापता श्रद्धा तिवारी ने करणदीप नाम के युवक के साथ शादी कर ली है. शादी के बाद श्रद्धा अपने पति के साथ थाने पहुंची और पूरी जानकारी दी. श्रद्धा ने बताया कि उसने करणदीप से शादी की है और वह पेशे से इलेक्ट्रिशियन है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे और फिर दोनों ने एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना है.
मध्य प्रदेश | इंदौर की लापता लड़की श्रद्धा तिवारी ने शादी के बाद शेयर किया वीडियो, कहा "अपनी मर्जी से शादी की"
— Vistaar News (@VistaarNews) August 29, 2025
◆ 7 दिन से लापता थी श्रद्धा तिवारी #indore #MadhyaPardesh #MPNews #LoveMarriage #viralvideo pic.twitter.com/SzzG8OtUX1
:
