Vistaar NEWS

MP: देवास जेल में कैदी ने मोबाइल पर बात करने का रील बनाया, Video वायरल होने पर कलेक्टर ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई के आदेश दिए

Video of making reel in Dewas district jail goes viral

देवास की जिला जेल में रील बनाने का वीडियो वायरल

Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास की जिला जेल में कैदी फोन पर बात करके रील बना रहे हैं. लेकिन जेल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है. जेल में कैदी के फोन पर बात करने का वीडियो भी वायरल हुआ है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने जेल पहुंचकर निरीक्षण किया और साथ ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

जेल प्रशासन की सुरक्षा पर उठा सवाल

देवास की जिला जेल में केदी के रील बनाने के बाद जेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आराम से फोन पर बात कर रहा है. इसके बाद गाना लगाकर रील सोशल मीडिया पर अपलोड की गई. फिलहाल कलेक्टर ऋतु राज सिंह ने कार्रवाई की बात कही है.

‘कैदियों से मिलने आए परिजनों ने बनाई रील’

वहीं कलेक्टर के निरीक्षण करने के बाद जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने बताया, ‘मैंने रील देखी है. जो परिजन कैदियों से मिलने आते हैं, उन्होंने ही रील बनाई है. अगर इस रील बनाने में कैदी भी शामिल हैं उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. अभी मामले में जांच की जा रही है.’

ये भी पढ़ें: ‘बिहार चुनाव में सनातनी गाय की सुरक्षा करने वालों को वोट देंगे’, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कांवड़ यात्रा को लेकर कह दी बड़ी बात

Exit mobile version