Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास की जिला जेल में कैदी फोन पर बात करके रील बना रहे हैं. लेकिन जेल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है. जेल में कैदी के फोन पर बात करने का वीडियो भी वायरल हुआ है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने जेल पहुंचकर निरीक्षण किया और साथ ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
मध्य प्रदेश | देवास जेल में कैदी मोबाइल पर कर रहे बात, वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई के दिए आदेश#MadhyaPradesh #Dewas #DewasJail #ViralVideo #MPNews pic.twitter.com/0vjQbTpQcw
— Vistaar News (@VistaarNews) June 29, 2025
जेल प्रशासन की सुरक्षा पर उठा सवाल
देवास की जिला जेल में केदी के रील बनाने के बाद जेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आराम से फोन पर बात कर रहा है. इसके बाद गाना लगाकर रील सोशल मीडिया पर अपलोड की गई. फिलहाल कलेक्टर ऋतु राज सिंह ने कार्रवाई की बात कही है.
‘कैदियों से मिलने आए परिजनों ने बनाई रील’
वहीं कलेक्टर के निरीक्षण करने के बाद जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने बताया, ‘मैंने रील देखी है. जो परिजन कैदियों से मिलने आते हैं, उन्होंने ही रील बनाई है. अगर इस रील बनाने में कैदी भी शामिल हैं उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. अभी मामले में जांच की जा रही है.’
