MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हाई एल्टीट्यूड एरिया में बर्फबारी का दौर जारी है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं प्रदेश को सर्द बनाए हुए हैं. जहां एक ओर कड़ाके की सर्दी का दौर है, वहीं दूसरी ओर कोहरा का पहरा है. अब मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.
ग्वालियर समेत 5 जिलों में बूंदाबांदी के आसार
पंजाब पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है और हरियाणा पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है. इसका असर एमपी में देखने को मिल रहा है. राजधानी भोपाल में बादल छाने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं, मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे इलाके में न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.
पचमढ़ी राज्य का सबसे ठंडा शहर
पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा. अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन दर्ज नहीं किया गया. शहडोल और सागर संभाग के जिलों के न्यूनतम तापमान में 2.1 से 2.8 डिग्री की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई. वहीं दतिया, छतरपुर जिले के खजुराहो, ग्वालियर, सतना, नौगांव, सीधी, रीवा, भोपाल और इंदौर में कोहरे का असर देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: MP News: आज भोपाल आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, दो दिनों में करेंगे युवाओं और प्रबुद्धजनों से संवाद
पचमढ़ी राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा, यहां तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया. शहडोल के कल्याणपुर में 6.3 डिग्री, खजुराहो और शिवपुरी में 7 डिग्री, अनूपपुर के अमरकंटक में 7.3 डिग्री और राजगढ़ एवं रीवा में 7.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है.
