Vistaar NEWS

CM मोहन यादव ने वन मेले का किया शुभारंभ, बोले- कोविड के समय काढ़े ने दुनिया में कमाल किया, अगला मेला उज्जैन में होगा

International Forest Fair: CM Mohan Yadav said, "Our herbal concoction worked wonders in the world during the COVID-19 pandemic."

वन मेले का सीएम मोहन यादव ने शुभारंभ किया

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में बुधवार (17 दिसंबर) को 11वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. सीएम ने वनोपज की खासियत का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि वनोपज से स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है. इसकी जानकारी भी लोगों को इस मेले में दी जा रही है.

‘हमारे मसालों में रोगाणुओं से लड़ने की ताकत’

सीएम ने वन मेले के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मसाले के अंदर दीर्घाजीवी होने की रोगाणुओं से लड़ने की ताकत है. हमारा काढ़ा कोविड के समय तो बिल्कुल परवान चढ़ गया. हमारा काढ़ा जब आया तो दुनिया के सामने क्या जबरदस्त कमाल किया. कौन सी बीमारी, कैसी बीमारी कोई पता नहीं चल रहा था. दुनिया में हाहाकार मचा एलोपैथिक हमारे सभी माननीय चिकित्सक भी अपने प्रकार से वह बुखार की दवाई दे रहे थे. कुछ-कुछ टाइम कैसे निकालें. उस कठिन दौर में लेकिन हर एक कोई घबरा रहा था लेकिन घबराने में अमृत के समान काढ़ा तो वह भी पी रहे थे और हम सबको भी पिला रहे थे.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे यहां सायं काल में पौधे की पत्ती नहीं तोड़ते हैं. इससे हम पौधों को बचाते हैं. हमारे लिए तो जीवन के ऐसे कई रहस्य हैं. परमात्मा की दया से जब कभी निराश का क्षण आते है तो हमारी परंपरा है. आध्यात्मिकता की दुनिया में चला जाता लेकिन चराचर के इस जगत में उससे जुड़ने के साथ हमने देखा ऋषि-मुनियों ने अपने जीवन कल हमारे तो ऋषि मुनि अलग-अलग विधाएं उनके आधार पर हमको मिलेगा.

‘महुआ का नया दौर का नया समय आया’

सीएम ने कहा कि भारत की प्राचीन परंपरा पर सीएम ने कहा कि हजारों साल की वह परंपरा और सच में यह गिलोय का काढ़ा और यह जिस प्रकार से बाकी जड़ी-बूटी लेकिन आपने भी अर्जुन को जिस प्रकार से आधुनिक संसाधन के साथ अभी विमोचन भी कराया. अब हम तो आम तौर पर महुआ नाम सुनते घबरा जाते हैं लेकिन महुआ का नया दौर का नया समय आया.

ये भी पढ़ें: सितार वादक अमजद अली खान का छलका दर्द, तानसेन समारोह में बोले- 12 साल बाद मुझे मौका दिया

उज्जैन में होगा अगला वन मेला

वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने बताया कि अगला अंतरराष्ट्रीय वन मेला उज्जैन में होगा. इस मेले में अलग प्रकार की जड़ी-बूटियां की स्टाल दिखेगी जो आपको कहीं मध्य प्रदेश में नहीं मिलेगी इस मेले में आपको मिलेगी.

Exit mobile version