Vistaar NEWS

MP News: भोपाल में 17 दिसंबर से शुरू हो रहा अंतर्राष्ट्रीय वन मेला, पृथ्वी के इतिहास से लेकर ‘डायनासोर का अंडा’ तक देख सकेंगे

The International Forest Fair is starting on December 17th at Lal Parade Ground in Bhopal.

फाइल तस्वीर

MP News: भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 17 दिसंबर से 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला शुरू हो रहा है. इस मेले का शुभारंभ सीएम मोहन यादव करेंगे. इस मेले संस्कृति, पर्यावरण और विज्ञान का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. इसके साथ ही विभिन्न विषयों पर प्रदर्शनी और साज-सज्जा का सामान देखने को मिलेगा.

पृथ्वी की संरचना से लेकर डायनासोर का अंडा

अंतर्राष्ट्रीय वन मेला में एप्को द्वारा ग्रीन फुटप्रिंट लगाया जा रहा था. इसके माध्यम से आम लोग जान सकेंगे कि दिन प्रतिदिन की आदतों के कारण पर्यावरण को कितना नुकसान हो रहा है. ये कियोस्क मिशन लाइफ के सात विषयों पर आधारित है, इनमें सेव वाटर, सेव एनर्जी, वेस्ट रिड्यूस, ई-वेस्ट रिड्यूस, सिंगल यूज प्लास्टिक, फूड सिस्टम और हेल्दी लाइफस्टाइल है. इस मेले में पृथ्वी की संरचना से लेकर डायनासोर और उसके अंडे की प्रतिकृति देखने को मिलेगी.

देसी व्यंजनों का जायका

इस मेले में आने वाले लोग मध्य प्रदेश के स्थानीय, जनजातीय और देसी व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. मेले में 26 फूड स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें अलीराजपुर का दालपानिया, बांधवगढ़ की गोंडी व्यंजन का स्वाद मिलेगा. आयुर्वेदिक कॉलेज स्टॉल लगाते हुए बताएंगे कि व्यंजन से कैसे सेहत का ख्याल रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: MP News: नए साल की पार्टी पर जेब से जाएगी मोटी रकम, 500 लोगों के एंजॉय करने पर देनी होगी 25 हजार की फीस

200 से ज्यादा चिकित्सक मौजूद रहेंगे

मेले में लघु वनोपज एवं औषधीय पौधों के क्षेत्र की गतिविधियों, उत्पादों एवं अवसरों को प्रदर्शित करने एवं इससे जुड़े संग्राहकों, उत्पादकों, व्यापारियों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, प्रशासकों और नीति निर्धारकों के बीच चर्चा स्थापित करने के लिए मंच उपलब्ध रहेगा. वन मेले में 200 आयुर्वेदिक पद्धति के चिकित्सक एवं विशेषज्ञ निशुल्क चिकित्सीय परामर्श देंगे

Exit mobile version