Vistaar NEWS

MP की इंटरनेशनल मार्शल आर्ट प्लेयर रोहिणी कलम ने की खुदकुशी, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

International Jujitsu player Rohini Kalam (File Photo)

इंटरनेशनल जुजित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम(File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश की इंटरनेशनल जुजित्सु खिलाड़ी और मार्शल आर्ट कोच रोहिणी कलम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. रोहिणी कलम का शव उनके देवास स्थित घर पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला. रोहिणी एक दिन पहले ही घर वापस लौटी थीं. हालांकि पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है.

हत्या के कारणों का नहीं चल सका पता

पूरा मामला देवास शहर में अर्जुन नगर राधागंज का है. यहां रोहिणी कलम अपने परिवार के साथ रहती थीं. एक दिन पहले ही वह अपने घर वापस लौटी थीं. रोहिणी की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. लेकिन सुसाइड नोट ना मिलने के कारण आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

पिछले साल अबू धाबी में जीता था कांस्य पदक

रोहिणी कलम जुजित्सु की इंटरनेशनल प्लेयर थीं और मार्शल आर्ट की कोच भी थीं. रोहिणी सीहोर के आष्टा में एक प्राइवेट स्कूल में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देती थीं. पिछले साल ही उन्होंने अबू धाबी में हुए  इंटरनेशनल जुजित्सु टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में इंटरनेशनल प्लेयर के परिवार और दोस्तों से पूछताछ कर रही है. जिससे ये पता चल सके कि रोहिणी के सुसाइड करने के पीछे क्या कारण था.

ये भी पढे़ं: बिहार चुनाव के पहले फेस के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, MP-CG के ये नेता शामिल

Exit mobile version