Vistaar NEWS

MP News: ईरानी डेरे के सरगना राजू ने खुद को बताया प्रॉपर्टी डीलर, बोला- गरीबों की मदद करता हूं

Irani gang leader raju Irani described himself as a property dealer

राजू ईरानी ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया

Raju Irani: ईरानी डेरा से जुड़े चर्चित आरोपी राजू ईरानी को कड़ी सुरक्षा के बीच निशातपुरा पुलिस गुजरात के सूरत से भोपाल लेकर आई. रविवार की शाम करीब चार बजकर तीस मिनट पर उसे जिला न्यायालय में पेश किया गया. मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने राजू ईरानी को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. कोर्ट परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए राजू ईरानी ने खुद को निर्दोष बताया. उसने कहा कि वह कोई डकैत नहीं है, बल्कि गरीबों की मदद करता है. उसका दावा है कि वह खेती-किसानी के साथ जमीन खरीदने-बेचने का काम करता है और उस पर कोई गंभीर अपराध नहीं है.

राजू ईरानी से होगी पूछताछ

निशातपुरा थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि रिमांड के दौरान राजू से लूट, धोखाधड़ी, आगजनी सहित कई मामलों में गहन पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश तेज की जाएगी. पुलिस को हाईवे लूट के मास्टरमाइंड काले ईरानी, मुख्तार ईरानी, सहेब अली, अली हैदर और सरताज की सरगर्मी से तलाश है. वहीं रिमांड के दौरान कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

लूट में शामिल काला ईरानी गैंग

जांच में सामने आया है कि काला ईरानी का गैंग हाईवे लूट में सक्रिय रहा है. यह गैंग फर्जी आरटीओ अधिकारी बनकर ट्रकों को रोकता और लूटपाट करता था. आगरा, नोएडा, दिल्ली और राजस्थान के हाईवे इनके मुख्य ठिकाने रहे हैं. वहीं, मुख्तार ईरानी पहले जेबकतरी करता था, लेकिन अब नशे के कारोबार में सक्रिय बताया जा रहा है. पुलिस इनपुट के अनुसार उसका नाम भोपाल के एमडी ड्रग्स मामलों में भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें: इंदौर में 773 करोड़ की लागत से बनेंगी MY अस्पताल की 3 नई बिल्डिंग, 1450 बिस्तर होंगे, मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगा

इसके अलावा सहेब अली, अली हैदर और सरताज का गैंग ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाता था. ये आरोपी अलग-अलग राज्यों में जाकर रेकी करते, दुकानदार के अकेले होने पर गहनों की लूट कर फरार हो जाते थे. भीड़भाड़ वाले इलाकों और बैंकों के बाहर केमिकल डालकर लोगों का ध्यान भटकाना भी इनका तरीका रहा है.

Exit mobile version