Jabalpur Bank robbery: मध्य प्रदेश के जबलपुर में इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 15 करोड़ की लूट के मामले में अभी तक आरोपी नहीं पकड़ गए हैं. वारदात के 72 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. आरोपियों पर पुलिस ने 30 हजार का इनाम घोषित किया है. 5 नकाबपोश बदमाशों ने 15 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था.
जल्द ही हो सकता है लूट का खुलासा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 15 करोड़ की लूट का पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है. बताया जा रहा है कि लूट के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है.
10 मिनट में 15 करोड़ की लूट
स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूट के आरोपी 14 किलो सोना ले गए हैं. हालांकि बैंककर्मियों का कहना है कि आरोपी 5.70 लाख कैश भी ले गए हैं. बताया जा रहा है कि बैंक से 15 करोड़ रुपये की लूट की गई है. बदमाशों ने पूरी वारदात को महज 10 मिनट में ही अंजाम दिया. घटना के समय बैंक में केवल 3 कर्मचारी ही मौजूद थे.
14 किलो सोना लेकर फरार हो गए थे बदमश
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक फाइनेंस बैक में 15 करोड़ की लूट हुई है. सिहोरा में 5 नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक में घुसे और 14 किलो सोना और 5.70 लाख कैश लेकर फरार हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाल रही है.
ये भी पढे़ं: MP News: ‘BJP नफरत फैलाने का काम कर रही, मस्जिद-मदरसों में तिरंगा फहराने को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया
सिहोरा खितौला तिराहे पर स्थित स्मॉल फाइनेंस बैंक में डकैतों ने पूरी योजनाबद्ध तरीके से अपनी वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश शाति हैं, उन्हें पता था कि पुलिस फिंगरप्रिंट और सीसीटीवी फुटेज ही खंगालेगी. इसीलिए शातिर बदमाशों ने वारदात के दौरान केवल हेलमेट ही नहीं पहना था बल्कि हाथों में ग्लव्स पहन कर बैंक के अंदर घुसे थे. यही वजह है कि ना तो बदमाशों की पहचान हो पा रही है और ना ही उनके फिंगरप्रिंट मिल पा रहे हैं. पुलिस और एसएफएल की टीम ने बैंक का कोना-कोना छान मारा है लेकिन अब तक अपराधियों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. जो अब पुलिस के लिए भी चुनौती बन चुका है.
