Jabalpur fake agniveer: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में फर्जी दस्तावेजों से सेना में अग्निवीर बनने वाला एक युवक पकड़ा गया है. ट्रेनिंग के दौरान युवक के फर्जीवाड़े का पता चला है. 2024 में बिहार के दानापुर में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की गई थी. जिसमें पप्पू साहू नाम के युवक ने लिखित और फिजिकल परीक्षा पास की थी. जिसके बाद युवक सेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग कर रहा था. लेकिन बाद में पता चला कि युवक का नाम पप्पू नहीं आशीष है और फर्जी डॉक्यूमेंट जमा किए थे. इसके बाद युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
बैंक एकाउंट खुलवाते समय हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
युवक ने 2024 में अग्निवीर की परीक्षा पास कर ली थी. इसके बाद युवक ने जबलपुर के ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल में सेना के अग्निवीर की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी. लेकिन अग्निवीर के तहत बैंक एकाउंट खुलवाते समय युवक के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. युवक ने एकाउंट खुलवाने के लिए जो आधार नंबर दिया था, उससे पता चला कि युवक का नाम पप्पू साहू नहीं आयुष्मान आशीष है. फिर युवक के पिता का नाम और पता भी मैच नहीं किया.
सेना के अधिकारियों ने FIR दर्ज करवाई
2024 में दिसंबर में अग्निवीर भर्ती के बाद युवक ट्रेनिंग के लिए अप्रैल 2025 में ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल जबलपुर आया था. लेकिन उस वक्त भी किसी को युवक के फर्जीवाड़े के बारे में पता नहीं चल सका. वहीं अब युवक के फर्जी तरीके से अग्निवीर बनने के बाद सेना के अधिकारियों ने जबलपुर के गोरखपुर थाने में FIR दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
