Vistaar NEWS

मानहानि मामले में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को जबलपुर हाई कोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक, जानें पूरा मामला

TMC MP Abhishek Banerjee

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी

MP News: जबलपुर हाई कोर्ट से टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को बड़ी राहत मिली है. अदालत ने एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी है. साथ ही हाई कोर्ट ने बीजेपी नेता आकाश विजयवर्गीय समेत सभी अनावेदकों को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 8 दिसंबर को होगी.

अभिषेक बनर्जी ने वारंट के खिलाफ दायर की थी याचिका

दरअसल, एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ अभिषेक बनर्जी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. बताया जाता है कि वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं. अभिषेक बनर्जी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय की ओर से लगाया गया है.

हाई कोर्ट ने जारी किया था वारंट

गौरतलब है कि एमपी एमएलए कोर्ट में लगातार गैर-हाजिर रहने के चलते अभिषेक बनर्जी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. इस पूरे मामले की शुरुआत नवंबर 2020 में कोलकाता में आयोजित एक आमसभा से हुई थी, जहां अभिषेक बनर्जी ने आकाश विजयवर्गीय को गुंडा कहा था. इस बयान के बाद आकाश विजयवर्गीय ने 2021 में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जो फिलहाल भोपाल के एमपी एमएलए कोर्ट में लंबित है.

ये भी पढे़ं- Bhopal: ‘RSS के लोगों ने देश निर्माण में पीढ़ियां मिटा दीं’, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल बोले- माफिया धमकी दे रहे हैं

Exit mobile version