Vistaar NEWS

Jabalpur: महामंथन के लिए आज भागवत समेत जुटेंगे RSS के दिग्गज, कई विषयों पर होगी चर्चा

Jabalpur

RSS के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक

Jabalpur: जबलपुर जिले में आज से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की वार्षिक बैठक होने जा रही है. यह बैठक 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित होगी. संघ दृष्टि से भारत के 46 प्रान्तों से 407 कार्यकर्ता बैठक में अपेक्षित हैं.

RSS के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबाले और 06 सह सरकार्यवाह, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सहित सभी 11 क्षेत्रों एवं 46 प्रान्तों के संघचालक, कार्यवाह व प्रांत प्रचारक उपस्थित रहेंगे. साथ ही चयनित कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.

इन विषयों पर होगी चर्चा

यह आयोजन संघ की संगठनात्मक गतिविधियों, रणनीतियों और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श का प्रमुख मंच साबित होगा. इसमें RSS के 101वें वर्ष में प्रवेश के बाद शताब्दी समारोह की समीक्षा पर चर्चा होगी. वहीं विजयादशमी संबोधन, शताब्दी वर्ष के राष्ट्रीय आयोजनों की पड़ताल होगी. इसके साथ ही अक्टूबर 2026 तक की ’पंच परिवर्तन’ जैसी पहलों पर चर्चा होगी.

Exit mobile version