Vistaar NEWS

Bhopal सेंट्रल जेल में मिला संदिग्ध चाइना मेड ड्रोन, राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बोले- मामले की जांच की जा रही है

Jail guard finds suspicious China made drone in Bhopal Central Jail

भोपाल सेंट्रल जेल में जेल प्रहरी को संदिग्ध चाइना मेड ड्रोन मिला

MP News: भोपाल सेंट्रल जेल (Bhopal Central Jail) में बुधवार यानी 8 जनवरी को एक ड्रोन मिला. गश्त कर रहे जेल प्रहरी को ड्रोन मिला. जिसे प्रहरी ने जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया. जेल प्रशासन ने इस मामले की सूचना गांधीनगर पुलिस थाने को दी है. ड्रोन चायना में बना बताया जा रहा है. ये ड्रोन हनुमान मंदिर के पीछे निर्माणाधीन हिस्से के पास मिला.

एजेंसियां जांच में जुटी हैं

सेंट्रल जेल में संदिग्ध ड्रोन मिलने के बाद एजेंसियां जांच कर रही हैं. इसका रंग काला है जिसमें रंग-बिरंगी लाइट जलती है. इसकी बैटरी भी फुल चार्ज मिली. एजेंसियां किसी भी तरह की हरकत को जांचने में लगी हैं.

ये भी पढ़ें: अब बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची नहीं करेगी जारी, पर्यवेक्षक करेंगे नामों की घोषणा

मामले की जांच की जा रही है- नरेंद्र शिवाजी पटेल

मोहन सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मामले में बयान देते हुए कहा कि जेल प्रहरी को ड्रोन दिखा. उसके बाद गांधीनगर पुलिस को सूचना दी गई है. कोई भी संदिग्ध मामला नहीं है. आसपास कोई ड्रोन उड़ा रहा था, वह जेल के भीतर आ गया.

उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. पूरे प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है. जेल सुरक्षा से जुड़े हुए सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है.

‘जेल विभाग नियमों का पालन कर रहा है’

भोपाल सेंट्रल जेल में खूंखार कैदियों की सुरक्षा को लेकर भी कहा कि सभी नियमों का पालन जेल विभाग कर रहा है. फिलहाल गांधीनगर पुलिस की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. प्रारंभिक जांच में कोई जेल संबंधी विषय पर खतरा नहीं पाया गया है.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh में सर्दी का सितम, पचमढ़ी में पारा 0.2 डिग्री पहुंचा, भोपाल में ठंड का 10 साल का रिकॉर्ड टूटा

भोपाल जेल में हैं SIMI के 23 आतंकी

सेंट्रल जेल में अलग-अलग आतंकी संगठनों के 69 आतंकी कैद है. इनमें सिमी (SIMI) के 23, PFI के 21, HUT के 17, JBM के 4 और ISIS के 4 आतंकी बंद हैं.

Exit mobile version