Vistaar NEWS

राजगढ़ दौरे पर जैविक हाट बाजार में मंत्री गौतम टेटवाल का अलग अंदाज, मूली-अमरूद उठाकर खाने लगे, हंस पड़े लोग

Minister Gautam Tetwal

मंत्री गौतम टेटवाल दुकान से मूली-अमरूद उठाकर खाने लगे

Rajgarh News: भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप के राजगढ़ दौरे के दौरान खिलचीपुर नाके पर कृषि विभाग द्वारा लगाए गए जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार का उद्घाटन हुआ. प्रभारी मंत्री के साथ मंत्री नारायण सिंह पवार, मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक और अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. रिबन काटने के बाद जब सभी नेता जैविक हाट में लगे स्टॉलों का निरीक्षण कर रहे थे, तभी एक रोचक नजारा सामने आया.

गौतम टेटवाल दुकान से मूली उठाकर खाने लगे

निरीक्षण के दौरान सब्जी की एक दुकान पर मंत्री गौतम टेटवाल ने बिना रुके एक मूली उठाई और खाते हुए आगे बढ़ने लगे. कुछ कदम आगे बढ़े उनके आगे चल रहे एक कार्यकर्ता का हाथ पकड़ा और कहा चल हट… फिर एक दुकान से उन्होंने दो अमरूद (जामफल) उठा लिए और दोनों हाथों में लेकर खाने लगे. मंत्री को मूली और अमरूद खाते देख आसपास मौजूद लोग हंसने लगे, लेकिन वे मुस्कुराते हुए बेपरवाह अंदाज़ में चलते रहे.

ये भी पढ़ें-MP News: रीवा में विस्फोटक की बड़ी खेप पकड़ी गई, ट्रेन से लाई गई थी 400 नग डेटोनेटर, एक महिला समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

‘मंत्री ने कहा-एक किलो कार्यालय ले आना’

इतना ही नहीं, आगे एक दुकान पर कच्ची हल्दी देखकर मंत्री टेटवाल रुके. दुकानदार ने बताया कि हल्दी पूरी तरह जैविक है. इस पर मंत्री जी ने चलते-चलते दुकानदार से कहा, “एक किलो कार्यालय लेकर आना.” जैविक हाट के इस निरीक्षण के दौरान मंत्री टेटवाल का सहज और बेबाक अंदाज़ चर्चा का विषय बना रहा.

Exit mobile version