MP News: 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के एक साल पूरे होने वाले हैं. इसे लेकर सरकार जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक जन कल्याण पर्व मनाया जाएगा. बुधवार से इसकी शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार यानी 10 दिसंबर को हुई कैबिनेट मीटिंग में सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार के गठन के एक साल पूरे होने पर 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक जनकल्याण अभियान और 11 से 26 दिसम्बर तक जनकल्याण पर्व मनाया जाएगा.
प्रदेश के मंत्रीगण अपने प्रभार और गृह जिलों में विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे. जिलों में लगने वाले शिविरों में भी आवश्यक व्यवस्थाएं मंत्रीगण द्वारा सुनिश्चित की जाए. सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी जनकल्याण अभियान और जनकल्याण पर्व की गतिविधियों से जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: 109 साल की उम्र में सियाराम बाबा का भट्टयान आश्रम में निधन, अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं सीएम
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे पीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार यानी 10 दिसंबर को नई दिल्ली में मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश आने का आमंत्रण दिया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है. पीएम ने आगामी 24 फरवरी 2025 को भोपाल में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में आने की सहमति दी है. पीएम को प्रदेश में अन्य कार्यक्रमों के लिए भी आमंत्रित किया गया है.
सीएम ने आगे कहा कि पीएम ने एमपी में जनकल्याण से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल के लिए मध्यप्रदेश की सराहना की है. इन परियोजनाओं के भूमि-पूजन कार्यक्रमों के लिए भी प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें: विजयपुर की हार के बाद सिंधिया के बयान से बढ़ी मुश्किलें, हाईकमान से पड़ी डांट तो वीडी और भगवान दास को देनी पड़ी सफाई
पचमढ़ी में होगा चिंतन शिविर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि आगामी 26 दिसंबर को पचमढ़ी में चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने मंत्रीगण को जानकारी दी कि केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के लिए 10 केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति दी गई है. इसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया गया है.
सीएम ने बताया कि नर्मदापुरम में हाल ही में संपन्न रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सफल रहा. जिसमें 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. साथ ही लगभग 40 हजार व्यक्तियों को रोजगार की संभावना भी सरकार होगी. प्रदेश में शहडोल में अगली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी की जा रही है.