Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में आज (22 नवंबर) से समर्थन मूल्य खरीफ फसल की खरीदी शुरू हो गई है. पूरे प्रदेश में किसान अपनी ज्वार और बाजरा की फसल को MSP पर बेच सकते हैं. 22 नवंबर से शुरू हुई यह खरीदी 20 दिसंबर तक की जाएगी. इस खरीदी के लिए राज्य स्तर पर एक कंट्रोल-रूम भी स्थापित किया गया है. किसान किसी भी तरह की परेशानी होने पर यहां कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा धान खरीदी के लिए अभी उन्हें इंतजार करना होगा.
MSP पर ज्वार-बाजरा खरीदी
मध्य प्रदेश में आज से MSP पर ज्वार और बाजरा की खरीदी शुरू हो गई है, जो 20 दिसंबर तक की जाएगी. इसके लिए रेट भी तय कर दिए गए हैं. ज्वार मालदंडी के लिए 3421 रुपए, ज्वार हाईब्रिड के लिए 3371 रुपए और बाजरा के लिए 2625 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
प्रदेश में ज्वार और बाजरा की MSP पर खरीदी व्यवस्थित तरीके से हो इसके लिए राज्य स्तर पर एक कंट्रोल-रूम बनया गया है. साथ ही एक टेलीफोन नंबर 0755-2551471 जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल कर किसान अपनी किसी भी तरह की परेशानी होने पर संपर्क कर सकते हैं.
15 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन
पूरे प्रदेश में ज्वार और बाजरा की खरीदी के लिए 15 हजार से ज्यादा किसानों ने पंजीयन कराया है. बाजरा के लिए 9 हजार 854 और ज्वार के लिए 5 हजार 933 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
धान के लिए करना होगा इंतजार
प्रदेश के किसानों को MSP पर धान की बिक्री के लिए इंतजार करना होगा. मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 2 दिसंबर से शुरू होगी. उपार्जन केंद्रों का निर्धारण किसानों की सुविधा के अनुसार किया जाएगा. इसके अलावा उपार्जन केंद्रों की संख्या का निर्धारण किसानों के पंजीकरण और बोए गए रकबे के आधार पर किया जाएगा.
ऑनलाइन होगा भुगतान
समर्थन मूल्य पर ज्वार और बाजरा की खरीदी के बाद किसानों को इसके लिए ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा. किसानों के कृषक पंजीयन के दौरान आधार नंबर से लिंक बैंक अकाउंट में ये पैसे भेजे जाएंगे.