Vistaar NEWS

MP: ‘सड़कों पर हो रहे गड्ढों पर मंत्री को जल समाधि ले लेना चाहिए’, जीतू पटवारी ने कहा- मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत के कमीशन पर काम हो रहा

Jeetu Patwari (File Photo)

जीतू पटवारी (File Photo)

MP Politics: मध्य प्रदेश में बारिश के मौसम में सड़कों पर हो रहे गड्ढे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा है. PCC चीफ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन पर काम हो रहे हैं, ऐसे में गुणवत्ता कैसे आएगी. जिम्मेदार मंत्री कह रहे हैं कि सड़क होगी तो गड्ढे रहेंगे. मतलब सीधा साफ है कि भ्रष्टाचार एमपी में जारी रहेगा. मंत्री को मध्य प्रदेश की सड़कों में हो रहे गड्ढों में जल समाधि ले लेनी चाहिए.

‘घुसपैठिये रह रहे हैं, सरकार क्या कर रही है’

भोपाल में बांग्लादेशी नागरिक पकड़े जाने को लेकर भी जीतू पटवारी ने राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पटवारी ने कहा, ‘देश में 11 साल से देश और मध्य प्रदेश में 20 साल से अधिक समय से बीजेपी की सरकार है, फिर भी घुसपैठिए यहां पर रह रहे हैं. आखिर सरकार क्या कर रही है, सरकार दावे तो बड़े-बड़े करती है लेकिन नतीजा सबके सामने हैं.’

‘PM का अहंकार भाजपा पर भारी पड़ रहा’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने BJP सांसद निशिकांत दुबे पर के बयान पर भी तंज कसा है. पटवार ने कहा, ‘PM का अहंकार देश पर भारी पड़ रहा है. अब ऐसा लगता है कि उनका अहंकार अपनी ही पार्टी बीजेपी पर भी भारी पड़ने वाला है. जिस 75 पार के नियम के आधार पर ही लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा,सुमित्रा महाजन जैसे नेताओं को घर बिठा दिया, अब जब पीएम की बारी आई है तो नियम बदले गए हैं. सांसद निशिकांत दुबे कह रहे हैं कि मोदी को बीजेपी की जरूरत नहीं है, बल्कि बीजेपी को मोदी की है जरूरत.’

ये भी पढ़ें: Bhopal: नेहा बनकर किन्नरों के बीच रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल कलाम, पुलिस ने कसा शिकंजा, फर्जी पहचान पत्र भी बरामद

Exit mobile version