MP News: सीएम मोहन यादव के बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का रिएक्शन सामने आया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके पटवारी ने लिखा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा मेरे प्रति की गई टिप्पणी उनकी निजी समझ के सरोकारों एवं बौद्धिक स्तर के आकलन से जुड़ी हुई है! मैं पूरी विनम्रता से इसे अस्वीकार करता हूं!
‘नशे के कारोबार पर लगाम लगाना है’
जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि आदर्श राजनीति की पहचान है, बहस, संवाद और जनता के मुद्दे सामने लाने की ईमानदारी! न कि बिना प्रमाण के व्यक्तिगत आरोप और अपशब्दों में उलझने की “नासमझी”! मैं अपने तथ्यात्मक बयान का संदर्भ लेता हूं! आमजन की पीड़ा/चिंता को पुनः रेखांकित करता हूं! फिर कहता हूं कि शराब का “सरकारी व्यापार” प्रदेश का भविष्य बर्बाद कर रहा है!
आदरणीय मध्यप्रदेश वासियों,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 27, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा मेरे प्रति की गई टिप्पणी उनकी निजी समझ के सरोकारों एवं बौद्धिक स्तर के आकलन से जुड़ी हुई है! मैं पूरी विनम्रता से इसे अस्वीकार करता हूं!
आदर्श राजनीति की पहचान है, बहस, संवाद और जनता के मुद्दे सामने लाने की…
उन्होंने आगे लिखा कि मेरे बयान में प्रदेश की सामाजिक और आर्थिक बेहतरी के लिए आगाह करने वाली आवाज़ है! भाजपा सत्ता के समर्थन से फल-फूल-फैल रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की है! मैं एक कार्यकर्ता हूं! वर्षों से मप्र के गरीबों, युवाओं, महिलाओं, कमजोर वर्गों की सुरक्षा व अधिकारों के लिए काम कर रहा हूं! मेरा कर्तव्य है आवाज तभी उठाना, जब संकट सामने हो!
ये भी पढ़ें: लापता निकिता लोधी मामले में बड़ा खुलासा, फीस जमा करने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन कंप्यूटर शॉप पर पहुंची ही नहीं
मुख्यमंत्री से की अपील
पीसीसी चीफ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि वे मप्र की भलाई के इस राजनीतिक संवाद को सद्भाव और सम्मान के साथ आगे बढ़ाएं! यदि हम व्यक्तिगत आरोपों में उलझेंगे, तो प्रदेशवासियों के असली मुद्दों से दूर होते चले जाएंगे! और, मैं ऐसा होने नहीं दूंगा! अपने मध्य प्रदेश के वास्तविक विकास के लिए, हमें साथ आकर, सहमति और समझदारी से काम करना ही होगा! मैं अपने प्रदेशवासियों के साथ खड़ा हूं! मैं उनकी आवाज़ बनता रहूंगा! सच के लिए लड़ता रहूंगा!
क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की महिलाओं को लेकर कहा था कि एमपी की महिलाएं देश में सबसे ज्यादा शराब पी रही हैं. इसी बयान सीएम मोहन यादव ने कहा था कि कांग्रेस प्रदेश की बहन-बेटियों का अपमान कर रही है. उन्होंने कोई कहता है कि लाडली बहनों को पैसा मिल गया तो दारू पीती हैं. शर्म आना चाहिए, डूब मरना चाहिए, अगर तुम ऐसी बात करते हो. माफी मांगना चाहिए.
